वीरे दी वेडिंग की सक्सेसफुल रिलीज के बाद करीना कपूर अपने बेटे तैमूर के साथ लंदन के लिए निकल गई हैं. लंदन के लिए रवाना होने के लिए करीना मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. करीना ने एयरपोर्ट लुक के लिए वाइट टीशर्ट पहनी थी.
करीना ने Gucci की वाइट कॉटन टीर्शट पहनी थी, इस टीशर्ट पर ओरेंज प्रिंट था. इसका ऑनलाइन प्राइज 56 हजार रुपये है.
करीना ने साथ में कम्फर्टेबल वाइट स्नीकर पहने थे. Saint Laurent ब्रांड के इन स्नीकर का प्राइज तकरीबन 40 हजार रुपये है.
करीना इन दिनों लंदन में फैमिली हॉलीडे एंजॉय कर रही हैं.
यहां करीना अपनी कोस्टार और दोस्त सोनम कपूर के बर्थडे में साथ रहेंगी.
सोनम कपूर ने करीना के साथ फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
करीना को जल्द सैफ अली खान ज्वाइंन करेंगे. अपनी फिल्म वीरे दी वेडिंग की सफलता का जश्न करीना अपने दोस्तों संग मनाने करीना लंदन पहुंची हुई हैं.
PHOTO: योगेन शाह