बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान इन दिनों लंदन में अपनी रेयर किस्म की बीमारी का इलाज करा रहे हैं. इस बीमारी का नाम 'न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर' है. हाल ही में इरफान ने एक न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (AP) को दिए एक इंटरव्यू में हेल्थ इलाज की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी. इरफान खान की फिल्म कारवां 3 अगस्त को रिलीज हो रही है. लेकिन बीमारी के बाद इरफान की जिंदगी पूरी तरह बदल गई है. बीमारी के इलाज के दौरान कैसा महसूस होता है इसे खुद इरफान ने बताया.
इरफान कहते हैं, "आप चिंतन करना छोड़ देते हैं, प्लानिंग करना बंद कर देते हैं. आप जीवन के दूसरे पहलुओं पर गौर करने लगते हैं. मुझे जीवन में बहुत कुछ मिला है. इन सबके लिए बस मेरे पास एक ही शब्द है, शुक्रिया. मुझे जीवन से कोई इच्छा नहीं है, मुझे कोई प्रार्थना अब नहीं करनी है."
इंटरव्यू में एक्टर ये पूछा गया, क्या आप इन दिनों स्क्रिप्ट पढ़ते हैं? इसके जवाब में इरफान ने इतना कहा, "नहीं, मैं किसी फिल्म की कहानी को नहीं पढ़ रहा हूं, ये सब मेरे लिए बहुत अजीब है."
"मेरे जीवन में अब कुछ भी तय नहीं है, कब क्या होगी इसका मुझे पता नहीं है. मैनें अपने जीवन के बारे में तमाम चीजें सोचीं थी लेकिन जहां आज हूं. वो कभी ख्याल में भी नहीं आया. मैं अब प्लानिंग नहीं करता हूं. ब्रेकफास्ट करता हूं लेकिन उसके बाद क्या करूंगा इसका प्लान नहीं करता."
बता दें इरफान खान ने इस दर्दनाक अपनी बीमारी का खुलासा एक ट्वीट करके किया था. इरफान ने ट्वीट कर लिखा था, जिंदगी में अचानक कुछ ऐसा हो जाता है जो आपको आगे लेकर जाती है.
मेरी जिंदगी के पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं. मुझे न्यूरो इंडोक्राइन
ट्यूमर नामक बीमारी हुई है. लेकिन मेरे आसपास मौजूद लोगों के प्यार और ताकत
ने मुझमें उम्मीद जगाई है.