बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने शादी के बाद अपना तीसरा रिसेप्शन मुंबई में दिया. इस रिसेप्शन में बॉलीवुड जगत के तमाम सितारे शरीक हुए. होटल ग्रांड हयात में आयोजित इस होटल में रणवीर सिंह ने जहां वेस्टर्न लुक लिया वहीं दीपिका पादुकोण रेड कलर के गाउन में नजर आईं. इस इवेंट में एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा खान अलग-अलग पहुंचे. बता दें कि दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें सुर्खियों में हैं.
इसी इवेंट में अरबाज खान अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ नजर आए. अरबाज ने सफेद रंग की धोती और डार्क गोल्डन कलर का कुर्ता पहना था.
वहीं उनकी गर्लफ्रेंड गोल्डन कलर का आउटफिट पहने नजर आईं. अरबाज और जॉर्जिया अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी वक्त से सुर्खियों में हैं.
बात करें अरबाज और मलाइका की तो जब दोनों इवेंट में पहुंचे तो दोनों के कपड़ों का रंग काफी हद तक मैचिंग था, लेकिन दोनों साथ में यहां नजर नहीं आए.
अरबाज ने सूट पैंट पहना हुआ था और सिर पर हैट लगाया हुआ था. उन्होंने इन दिनों अपनी मूछें बढ़ाई हुई हैं.
उधर मलाइका ने रॉयल ब्लू कलर का आउटफिट लिया था जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. बता दें कि अर्जुन और मलाइका का नाम काफी वक्त से साथ में जोड़ा जाता रहा है.
मलाइका इन दिनों किरण खेर और करण जौहर के साथ टीवी शो इंडियाज गॉट टैलेंट जज कर रही हैं.