बॉलीवुड के दिग्गज म्यूजिक कंपोजर मोहम्मद जहूर खय्याम का सोमवार रात निधन हो गया. वे 92 साल के थे. खय्याम लंबे वक्त से बीमार थे. उन्हें 28 जुलाई को सीने के संक्रमण और निमोनिया की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खय्याम को मुंबई में उनके जुहू स्थित घर में अंतिम विदाई देने के लिए सेलेब्स के पहुंचने का सिलसिला जारी है.
तस्वीर में खय्याम के अंतिम दर्शन को पहुंची महिला को इमोशनल होते देखा जा सकता है. खय्याम का निधन फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी बड़ा नुकसान है.
बेशक खय्याम चले गए हो लेकिन अपने गानों के जरिए वो हमेशा लोगों के बीच अमर रहेंगे. तस्वीर में खय्याम के निधन से दुखी महिला बेहद रो रही हैं.
फोटो में दिग्गज संगीतकार खय्याम को भावभीनी श्रद्धांजलि दी जा रही है.
खय्याम के अंतिम दर्शन के लिए एक्ट्रेस पूनम ढिल्लो पहुंचीं.
खय्याम के निधन पर बी-टाउन सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं. लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन जैसे सितारों ने लेजेंडरी कंपोजर के निधन पर शोक जताया है.
(तस्वीर में पूनम ढिल्लो और अन्य नजर आ रहे हैं)
एक्टर रजा मुराद कंपोजर खय्याम के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.
फिल्ममेकर अशोक पंडित भी खय्याम को आखिरी विदाई देने के लिए पहुंचे.
फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज और डायरेक्टर-राइटर गुलजार भी खय्याम को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
तस्वीर में खय्याम के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजिल देते हुए विशाल भारद्वाज और गुलजार.
सोनू निगम भी खय्याम के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.
PHOTOS: YOGEN SHAH