रियल में सलमान का स्वयंवर हो न हो, लेकिन बिग बॉस के सेट पर जरूर हो गया. रविवार को वीकेंड का वार बेहद एंटरटेनिंग होने वाला है. इस स्पेशल एपिसोड में सलमान का स्वयंवर देखने को मिलेगा.
दरअसल, वीकेंड का वार में शिरकत करने पहुंची हैं नागिन 3 की दो नागिन यानी सुरभि ज्योति और अनीता हसनंदानी. इसके अलावा बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी भी पहुंचीं.
प्रोमो में दिखाया गया है कि सुरभि ज्योति और अनीता हसनंदानी हाथ में जयमाला लेकर सलमान के स्वयंवर में पहुंचती हैं. शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर करके कलर्स टीवी ने यह जानकारी दर्शकों के साथ शेयर की है. प्रोमो में दिखाया गया कि बिग बॉस के घर में सलमान के स्वयंवर के लिए पहुंची दोनों नागिन अपनी-अपनी तारीफ करती हैं.
अपनी तारीफ में सुरभि ज्योति कहती हैं कि वह बहुत अच्छा रेंगती हैं. वहीं, अनीता हसनंदानी सलमान को इंप्रेस करने के लिए कहती हैं कि उनके पास जहर और कहर दोनों हैं.
इस दौरान सलमान उनसे उनकी उम्र पूछते हैं तो सुरभि अपनी उम्र 1000 साल और अनीता 780 साल बताती हैं. सलमान दोनों नागिनों के साथ मैं नागिन-नागिन, नागिन-नागिन गाने पर डांस करते भी दिखेंगे.
डांस के बाद सलमान कहते हैं कि दो-दो नागिनें उनकी गर्लफ्रेंड बनना चाहती हैं. ऐसे में वह दुनिया के सबसे खुशनसीब आदमी हैं.
बता दें कि इस हफ्ते जो बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए थे, उनमें करणवीर, दीपक, सृष्टि, जसलीन, मेघा, रोहित और दीपिका शामिल थे. इनमें तीन कंटेस्टेंट सुरक्षित हो गए. ये हैं जसलीन, दीपक और करणवीर. इस हफ्ते कौन बाहर होगा, इसकी घोषणा सलमान आज करेंगे.
वीकेंड का वार में मेहमानों ने सभी कंटेस्टेंट की मिमिक्री की. काम्या पंजाबी ने मेघा और सुरभि ज्योति ने दीपिका की भूमिका निभाई.