बिग बॉस 13 में लड़ाई-झगड़े की वजह से हर बार कोई ना कोई कंटेस्टेंट ट्रोल होता है. इस बार शो के होस्ट सलमान खान यूजर्स के निशाने पर हैं. दरअसल, एक टास्क में सलमान ने माहिरा शर्मा को सिद्धार्थ शुक्ला की तुलना में शारीरिक रूप से कमजोर कह दिया. इस वजह से लोग सलमान को 'बायस्ड होस्ट' कहकर ट्रोल कर रहे हैं.
2/11
दरअसल, पिछले दिनों बिग बॉस के घर में हुए ट्रक ट्रांसपोर्ट टास्क में माहिरा शर्मा ने सिद्धार्थ शुक्ला पर उन्हें धक्का मारने का आरोप लगाया था. इसी बात पर सलमान ने माहिरा से कहा कि सिद्धार्थ शारीरिक रूप से इस टास्क के लिए सक्षम हैं. उन्होंने माहिरा से कहा कि अगर वो अपने डिब्बे और बोरियां फेंकने में शारीरिक रूप से कमजोर थीं तो उन्हें बोरी छोड़ देनी चाहिए थी.
3/11
इस पर माहिरा ने आपत्ति जताते हुए सलमान से कहा कि यह बिग बॉस के घर का टास्क था जिसे सभी कंटेस्टेंट को करना था. ऐसे में वह अपना टास्क पूरा कर रही थीं. वह बीच में अपना टास्क फिजिकल कैपेबिलिटी के आधार पर नहीं छोड़ सकती थीं.
4/11
माहिरा के साथ इस तरह बिहेव करने के कारण यूजर्स सलमान को ट्विटर पर ट्रोल कर रहे हैं. लोग उन्हें बायस्ड होस्ट कह रहे हैं. कुछ यूजर्स ने सलमान को ही बिग बॉस के घर में एंट्री लेने को कह दिया.
5/11
एक यूजर ने कहा, 'सलमान सही नहीं हैं. शुक्ला बहुत गुस्सैल हैं और सलमान उसे हीरो बनाने की कोशिश कर रहे हैं. बिग बॉस पर धिक्कार है, इस सीजन में आप शुक्ला को हीरो बनाना चाहते हैं.'
6/11
एक यूजर ने कहा, 'यह हमारे लिए शेम की बात है जिसमें होस्ट बेवकूफी की, हिंसा की, गुस्से की तारीफ कर रहे हैं. विकटिम को न्याय देने के बचाज उसके साथ गलत तरीके से बिहेव कर रहे हैं.'
7/11
एक यूजर ने लिखा, 'मैं माहिरा की फैन नहीं हूं, आज जब वो रो रही थी तो मैं भी रो पड़ी. एक महिला होने के नाते जिस तरह से होस्ट ने उसके साथ बर्ताव किया उसके लिए मुझे बहुत बुरा लगा. क्या आज भी समाज की सोच यही है कि लड़की ही गलत है, पंगा नहीं लेना चाहिए. आज एक बार फिर हारी है एक औरत'
8/11
एक यूजर ने लिखा, 'इस लड़की को बेवजह परेशान किया जा रहा है बस इसलिए क्योंकि वह होस्ट के फेवरेट कंटेस्टेंट के अपोजिट है. वो गलत नहीं है. एक बुली के खिलाफ हिम्मत से खड़े होने के लिए हम उसे सपोर्ट करते हैं'
9/11
एक यूजर ने लिखा, 'मैं हर साल बिग बॉस शो देखती हूं लेकिन मैंने कभी भी इस तरह का कन्फ्यूजन नहीं देखा. क्या इन्होंने पहले से विनर सेलेक्ट कर लिया? क्योंकि जिस तरह से मिस्टर शुक्ला को होस्ट का सपोर्ट मिल रहा है उससे किसी और विनर के बारे में मैं सोच भी नहीं सकती. यह तो अलग ही लेवल का बायस्ड होना है.'
10/11
एक यूजर ने लिखा, 'मुझे लगता है कि खुद सलमान को वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में आ जाना चाहिए. वीकेंड्स पर शुक्ला को सपोर्ट करने के बजाय वह हर रोज उसका साथ दे सकते हैं.'
11/11
एक यूजर ने लिखा, 'भाई, मैं आपको मेरे मेडिकल स्टोर में आने का निमंत्रण देता हूं. मेरे पास कुछ दवाइयां हैं जिससे आपकी बीमारी ठीक हो सकती है. बायस्डनेस की बीमारी.'