सलमान खान ने बच्चों के लिए Geography with Bajrangi Bhaijaan नाम से किताब लॉन्च की. सलमान ने इस किताब को
अपनी सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की रिलीज से पहले लॉन्च किया.
इस किताब को सलमान खान, सलमान खान के पिता सलीम खान और फिल्म डायरेक्टर कबीर खान ने लॉन्च किया.
सलमान खान ने हाल ही में ट्वीट कर इस किताब के बारे में लिखा, यह किताब जरूर पढ़िए.
इस किताब में फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को तस्वीरों के जरिए बयां किया गया है.
इस इवेंट को कबीर खान की पत्नी मिनी माथुर ने बांद्रा में होस्ट किया. मिनी माथुर पहले वीजे रह चुकी हैं.
इस इवेंट के दौरान कई बच्चों ने इस किताब के कुछ कैप्शंस को पढ़कर सुनाया.