एक्टर अर्जुन रामपाल और उनकी पत्नी मेहर ने 20 साल की शादी के बाद अलग होने का फैसला कर लिया है. भले ही आज ये जोड़ी अलग होने जा रही है लेकिन इन दोनों की लव स्टोरी बेहद खूबसूरत रही है.
अर्जुन रामपाल ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब पहली बार जब वह रैंप पर चले थे तो उन्होंने उनके साथ रैंप वॉक कर रही मॉडल मेहर का डर के मारे हाथ थाम लिया था. उन्होंने बताया था कि जब मैंने करियर की शुरुआत की तब मेहर मॉडलिंग इंडस्ट्री का सफल नाम बन गईं थी.
अर्जुन ने मेहर के बारे में इस बात का भी खुलासा किया कि जब वह हॉस्टल में रहते थे तो उनके कमरे में मेहर का पोस्टर लगा हुआ था. जिसे देखकर अर्जुन कहा करते थे कि बीवी तो ऐसी होनी चाहिए.
अर्जुन की ये बात आगे जाकर सच हुई और उन्होंने हॉस्टल की पोस्टर गर्ल यानी सुपरमॉडल मेहर से शादी रचाई.
मेहर मिस इंडिया भी रह चुकी हैं. फेमिना मिस इंडिया बनने के बाद ही मेहर ने मॉडलिंग करनी शुरू की थी. अर्जुन ने साल 1998 में मेहर जेसिया से शादी की और इनकी दो बेटियां मायरा और महिका हैं.
अर्जुन ने मेहर को के लिए एक पेंटहाउस भी खरीदा था. मेहर ने बताया कि ये उनकी जिंदगी के एक इमोशनल पलों में से एक पल था.