करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अनन्या पांडे आज यानी बुधवार को 21 साल की हो गई हैं.
अनन्या के फैंस उनके बर्थडे का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अनन्या के बर्थडे पर उनके फैंस ने खास इंतजाम किए थे. इस बीच अनन्या ने बांद्रा स्थित अपने घर भी बर्थडे केक काटा.
अनन्या पांडे का लुक बिल्कुल अलग था. अनन्या इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. अनन्या ने डेनिम ड्रेस पहनी. इसके साथ उनके गोल्डन कलर के शूज बहुत खूबसूरत लग रहे थे.
अनन्या ने बॉलीवुड हंगामा से कहा, मेरे लिए ये वर्किंग बर्थडे था क्योंकि मैं इस दिन भी अपनी फिल्म पति, पत्नी और वो को प्रमोट कर रही थी. मेरे लिए ये बहुत अच्छा भी था क्योंकि मैं अपने काम को ही सेलिब्रेट करती हूं.
अनन्या पांडे शायद अभी ज्यादा लोकप्रिय नहीं हो पाई हों, लेकिन उनकी एक्टिंग ने दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना ली है. यही कारण है कि उन्हें इंस्टाग्राम पर लाखों बर्थडे विश मिलीं.
अनन्या पांडे के इस बर्थडे केक की सबसे खास बात थी कि उन्होंने इसे पैपराजी के साथ कट किया. अनन्या के इस अंदाज को पैपराजी ने भी खूब पसंद किया और इस दौरान सभी बहुत खुश नजर आए.
अनन्या की अगली फिल्म पति, पत्नी और वो की बात करें तो वह इसमें कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी. यह फिल्म 6 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी.
अनन्या का उनकी अगली फिल्म में बिल्कुल अलग लुक नजर आएगा. ऐसा फिल्म के पोस्टर से भी साफ हुआ है. पोस्टर पर लिखा गया था कि ये अग्निपथ है, इसे कोई पार नहीं कर पाया है. अनन्या पांडे का लुक काफी स्टाइलिश है.
करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रेंड होती रहती हैं.