अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 के लिए जबरदस्त प्रमोशन्स का दौर जारी है.
इस मल्टीस्टारर फिल्म के सितारे दि कपिल शर्मा शो के लिए अपना शूट पूरा कर
चुके हैं. साथ ही अब पूरी टीम दिल्ली प्रमोशन्स के लिए रवाना हो चुकी है.
हालांकि खास बात ये है कि मुंबई से दिल्ली की इस यात्रा के लिए स्पेशल
ट्रेन का इंतजाम किया गया है.
वेस्टर्न रेलवे के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया कि प्रमोशन्स और
पब्लिसिटी कैंपेन के लिए वेस्टर्न रेलवे और आईआरसीटीसी पहली बार एक आठ कोच
की ट्रेन चलाने जा रहा है. हाउसफुल 4 की कास्ट और मीडिया इस स्पेशल ट्रेन
में यात्रा करेंगे जो मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली तक की यात्रा करेगी.
अक्षय कुमार ने भी इस ट्वीट को रिट्वीट किया था और लिखा था कि
हाउसफुल4 एक्सप्रेस बेहद गर्व के साथ पहली बार प्रमोशन ऑन व्हील्स की तैयारी
कर रही है. अब दिल्ली दूर नहीं.
अक्षय के अलावा इस ट्रेन को लेकर रितेश देशमुख ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने अक्षय के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा - #हाउसफुल4एक्सप्रेस अब दिल्ली दूर नहीं.
अक्षय कुमार ने इसके अलावा एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा टीम हाउसफुल 4 मुंबई से ट्रेन पकड़ चुकी है और सीधा दिल्ली में जाकर रूकेगी. आप भी हमारे सभी अपडेट्स #हाउसफुल4 एक्सप्रेस पर ले सकते हैं.
अक्षय कुमार को उम्मीद है कि उनकी पिछली कुछ फिल्मों की तरह ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करेगी. उनकी पिछली फिल्म मिशन मंगल ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से अधिक की कमाई की थी जो अक्षय का पर्सनल रिकॉर्ड है.
कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े जैसे सितारे पहली बार अक्षय कुमार के साथ काम करने जा रहे हैं. वही बॉबी देओल भी हाउसफुल की कास्ट के साथ पहली बार काम कर रहे हैं.
इस फिल्म के साथ ही राजकुमार राव की फिल्म मेड इन चाइना रिलीज होने जा रही है. राजकुमार के अलावा इस फिल्म में मौनी रॉय, बोमन ईरानी और अमायरा दस्तूर जैसे सितारे नजर आएंगे.