10 मई को नेहा धूपिया ने अपने बॉयफ्रेंड अंगद बेदी से वंसत विहार के गुरुद्वारे में शादी की. एक्ट्रेस ने वेडिंग को सभी से छुपाकर रखा. शादी के बाद गुरुवार देर रात वे यूएसए के लिए रवाना हो गए. अंगद के साथ नेहा के रिलेशन की चर्चा थी लेकिन शादी के बारे में उन्होंने किसी को कानोकान खबर नहीं होने दी. नेहा से पहले अंगद एक्ट्रेस नोरा फतेही को डेट कर चुके हैं.
ताजा जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर अंगद बेदी और नोरा फतेही ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है.
अंगद ने नोरा के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर कुछ नहीं कहा था. नोरा के करीबी दोस्तों ने अंगद और उनके ब्रेकअप के लिए नेहा धूपिया को जिम्मेदार बताया था.
स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, अंगद ने नेहा को क्रिकेटर जहीर खान और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे की शादी के दौरान सोशल मीडिया पर प्रपोज किया था. जहीर की शादी के दौरान अंगद के एक फोटो कैप्शन से तो ऐसा ही इशारा मिलता है.
दरअसल, अंगद ने जहीर-सागरिका की एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- Finally!!! Big fella is man down!! @zaheer_khan34 @sagarikaghatge game.. Set.. Match! Chak de.. #zaheerkhan