एक ज़माने में बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस में शुमार विद्या सिन्हा का 71 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया. उन्होंने जुहू स्थित क्रिटीकेयर अस्पताल में आखिरी सांस ली. विद्या सिन्हा लंबे वक्त से बीमार थीं.
कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं विद्या के निधन से बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स शोक में हैं. गुरुवार को विद्या सिन्हा के अंतिम दर्शन के लिए कई सितारे जुटे. परिवार और करीबी अंतिम यात्रा में शामिल हुए.
2/9
तस्वीर में विद्या सिन्हा के पार्थिव शरीर को ले जाते हुए. परिवार के करीबी और इंडस्ट्री के नामी सितारे एक्ट्रेस की अंतिम यात्रा में शामिल हुए. हालांकि इंडस्ट्री के बड़े चेहरे नजर नहीं आए.
3/9
विद्या सिन्हा को लंग्स और कार्डिएक डिसऑर्डर की शिकायत थी. पिछले साल भी एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बीते दिनों में विद्या की हालत बहुत नाजुक हो गई थी.
(फोटो: विद्या सिन्हा की अंतिम यात्रा)
4/9
विद्या सिन्हा को फिल्म छोटी सी बात, रजनीगंधा, पति, पत्नी और वो के लिए याद किया जाता है. विद्या सिन्हा ने फिल्मों के अलावा टीवी शोज में भी काम किया है.
(फोटो: एक्ट्रेस की अंतिम यात्रा में शामिल लोग)
5/9
एक्टर अयूब खान विद्या सिन्हा को अंतिम विदाई देने पहुंचे. अयूब खान कई टीवी शोज में नजर आ चुके हैं.
6/9
टीवी शो कुल्फी कुमार बाजेवाला फेम एक्टर मोहित मलिक विद्या सिन्हा के साथ सीरियल में काम कर चुके हैं. वे एक्ट्रेस को अंतिम विदाई देने पहुंचे.
7/9
मोहित मलिक के साथ अदिति शिरवाइकर भी नजर आईं.
8/9
कॉमेडियन और एक्टर सुनील पाल भी विद्या सिन्हा के अंतिम दर्शन को पहुंचे.
9/9
एंबुलेंस से विद्या सिन्हा के पार्थिव शरीर श्मशान घाट ले जाते हुए. परिवार के लोग विद्या सिन्हा के जाने से गमगीन हैं.