टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और उनके पति अभिनव कोहली के बीच का विवाद इन दिनों खबरों में बना हुआ है. अब श्वेता तिवारी के अच्छे दोस्त और एक्टर आशीष कौल ने इस मसले पर रिएक्ट किया है.
IWMBuzz.com से बातचीत में आशीष कौल ने कहा- 'मैं श्वेता की गारंटी
दे सकता हूं. उसने इस समस्या को सुलझाने की पूरी कोशिश की होगी. लेकिन कई
बार चीजें हाथ से निकल जाती हैं. श्वेता में बोल्ड स्टैप लेने का साहस है.
जिस श्वेता को मैं जानता हूं वो बहुत स्ट्रॉन्ग है.'
जब आशीष से
श्वेता की राजा चौधरी संग शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा-
श्वेता इंडियन वैल्यूज वाली सिंपल लड़की है. हर घर में कोई ना कोई इश्यू
होता है. उसने राजा संग अपनी शादी बचाने की पूरी कोशिश की थी.
आशीष के मुताबिक, श्वेता काफी दयालू, बहादुर और अपनी फीलिंग को एक्सप्रेस करने वाली लड़की है. एक्टर ने कहा कि श्वेता बेहद प्यारी इंसान हैं.
बता
दें कि श्वेता और आशीष का कनेक्शन सीरियल कसौटी जिंदगी की से है. शो में आशीष ने
अनुराग के कजिन का रोल निभाया था. दोनों तभी से अच्छे दोस्त हैं.
क्या है विवाद?
श्वेता
तिवारी और उनकी बेटी पलक तिवारी ने अभिनव कोहली पर घरेलू उत्पीड़न के आरोप
लगाए हैं. जिसकी वजह से अभिनव को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. फिलहाल
अभिनव कोहली जमानत पर बाहर हैं.
अभिनव ने खुद पर लगे घरेलू
उत्पीड़न के आरोप पर सफाई भी दी. उन्होंने कहा था- ''हमेशा एक सिक्के के दो
पहलू होते हैं. मैं बस एक ही बात कहूंगा कि सच जरूर सामने आएगा.''
(फोटो- श्वेता तिवारी)