अमेरिकी मॉडल व अभिनेत्री नरगिस फाखरी इन दिनों अपनी हिंदी भाषा सुधारने पर काम कर रही हैं. अब वह थोड़ी-बहुत हिंदी पढ़ने व बोलने लगी हैं.
नरगिस ने फिल्म 'रॉकस्टार' से बॉलीवुड में शुरुआत की थी लेकिन उनकी कमजोर हिंदी के चलते इसमें उनके लिए डबिंग की गई थी.
सोमवार को गाजा स्टोर की शुरुआत के अवसर पर नरगिस ने कहा, 'हर चीज में समय लगता है, यह इस तरह से नहीं होता. मुझे आकाश से उठाया गया और यहां रख दिया गया. इसलिए इसमें समय लगेगा और यह काम अच्छी तरह हो रहा है.'
उन्होंने कहा, 'मैं वास्तव में बहुत खुश हूं. मैं पढ़ रही हूं और लिख रही हूं, जो बहुत अच्छा है.'
32 वर्षीया नरगिस के पास अभी एक फिल्म 'खिलाड़ी 786' है, इसमें वह अक्षय कुमार के साथ अभिनय करेंगी. फिल्म में परेश रावल भी हैं. इस बीच वह अन्य पटकथाएं भी पढ़ रही हैं.