आपने Fighting style और Action Films के लिए मशहूर 'Tiger Shroff' ने हाल ही में एक Twitter chat में Fans से बातचीत के दौरान बताया कि वह Marvel Superhero Spider Man का किरदार निभाना चाहते हैं. वैसे Bollywood में Superhero Films का ट्रेंड काफी पुराना है. हिंदी फिल्मों में Amitabh Bachchan और Hrithik Roshan जैसे कई Superstars Superhero के किरदार में नज़र आ चुके हैं और इन फिल्मों को बेहिसाब प्यार भी मिला है.