मुंबई के JIO वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित WAVES समिट 2025 का दूसरा दिन 'Waves Create in India Challenge Awards' के नाम रहा. इंडिया टुडे की पार्टनरशिप में आयोजित हो रहे कार्यक्रम के दौरान भारत में इनोवेशन, क्रिएटिविटी और 'मेक इन इंडिया' की भावना को सेलिब्रेट किया गया. बता दें कि इस 4 दिवसीय समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.
पुरस्कार समारोह का संचालन करण सिंह छाबड़ा ने किया, जिसमें 60 से अधिक देशों के एक लाख से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी समेत कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे.
विभिन्न कैटेगरी के विजेताओं की पूरी लिस्ट
म्यूजिक कैटेगरी
- सेंसर बोर्ड के चेयरपर्सन प्रसून जोशी ने पुरस्कार प्रदान किए
कम्युनिटी रेडियो कंटेंट चैलेंज
- ब्रॉन्ज: रेडियो मंजीरा 90.8 FM
- सिल्वर: अपना रेडियो 96.9 FM
-गोल्ड: बाढ़ पटना कम्युनिटी रेडियो
वाह उस्ताद चैलेंज
- ब्रॉन्ज: संदीप मोहंती
-सिल्वर: शालिनी
-गोल्ड: आबाद अहमद
बैटल ऑफ बैंड्स (इंडियन बैंड्स)
- ब्रॉन्ज: SOS
- सिल्वर: सूफी रॉकर्स
-गोल्ड: द वैरागीज
बैटल ऑफ बैंड्स (इंटरनेशनल बैंड्स)
- ब्रॉन्ज: 2OFUS
- सिल्वर: KNIGHTS
-गोल्ड: THE EBANEZ MUSIC
सिंफनी ऑफ इंडिया
- ब्रॉन्ज: टीम प्रवाह
- सिल्वर: शार्प
- गोल्ड: फनकार्स
थीम म्यूज़िक प्रतियोगिता
- ब्रॉन्ज: टी. भवगणेश
- सिल्वर: विवेक अविनाशचंद्र दुबे
- गोल्ड: कुणाल कुंडू, अलाप सरदारा
Resonate: द ईडीएम चैलेंज
-ब्रॉन्ज: क्षितिज नागेश खोडवे
- सिल्वर: मयंक हरीश विधानी
- गोल्ड: श्रीकांत वेमुला
एनिमेशन कैटेगरी के विजेता
प्रस्तुति: शेखर कपूर
एनिमेशन फिल्ममेकर कॉम्पिटीशन (एनिमेशन)
-ब्रॉन्ज: अनिका राजेश
-सिल्वर: Elen Zee aur Pelixiano
- गोल्ड: श्रेया पोरे
एनिमेशन फिल्ममेकर कॉम्पिटीशन (वीएफएक्स और वर्चुअल प्रोडक्शन)
- ब्रॉन्ज: किशोर कुमार केदारी
-सिल्वर: ईशा चांदना
- गोल्ड: अनिर्बान मजूमदार
WAVES एक्सीलेंस अवॉर्ड्स (प्रोफेशनल एड फिल्मस)
- ब्रॉन्ज: अमित सोनवणे- व्हाट्स योर स्टोरी
- सिल्वर: स्वाति अग्रवाल- चालीसा
- गोल्ड: प्रतीक सेठी- इनफॉर्मा मार्केट्स
फिल्म कैटेगरी के विजेता
अभिनेता अनुपम खेर और सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने पुरस्कार प्रदान किए
यंग फिल्ममेकर्स चैलेंज (आयु 12–15 वर्ष)
-ब्रॉन्ज: हेमप्रभो भट्टाचार्य
- सिल्वर: रब्या वाधवा, माही सलूजा
- गोल्ड: शुप्रिया कुमारी, आदि गोयल, आकाश खरवार
यंग फिल्ममेकर्स चैलेंज (आयु 16–18 वर्ष)
- सिल्वर: छवि जैन, साक्षी शर्मा, अदिति पांडे, रचना यादव
- गोल्ड: याशा कंसोतिया, दिव्यशक्ति सरोहा
फिल्म पोस्टर मेकिंग कॉम्पिटीशन (डिजिटल)
- ब्रॉन्जः शिवांगिनी सरमा कश्यप
-सिल्वरः सप्तसिंधु सेनगुप्ता
-गोल्डः सुरेश डी नायर
फिल्म पोस्टर मेकिंग कॉम्पिटीशन (हैंड पेंटेड)
- ब्रॉन्ज: प्रियदर्शिनी दास अधिकारी
- सिल्वर: आदिशा ग्रोवर
- गोल्ड: दृश्या अशोक