scorecardresearch
 

'बच्चे मेरा कंटेंट देख रहे हैं तो उनके पेरेंट्स जिम्मेदार', पेरेंटिंग पर समय रैना ने कही ये बात

कॉमेडियन समय रैना कुछ समय पहले अपने शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' से सुर्खियों में छाए हुए थे. उनका शो यूट्यूब पर स्ट्रीम होता था जिसे हर कोई देख सकता था. जिसमें छोटी उम्र के बच्चे भी शामिल हैं. अब समय ने अपने कंटेंट देखने वाली ऑडियंस पर एक कमेंट किया है.

Advertisement
X
समय रैना
समय रैना

कॉमेडियन समय रैना अक्सर अपने बेबाक कॉमिक अंदाज से सुर्खियों में बने रहते हैं. उनका कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' कुछ महीनों पहले हर तरफ एक अलग कारण से छाया हुआ था. समय का कंटेंट यूट्यूब पर हर कोई देखता है. ऐसे में उनके शो पर किए गए अश्लील कमेंट्स बहुत तेजी से फैल गए थे. जिसके बाद कॉमेडियन को अपना शो यूट्यूब से हटाना पड़ा था.

बच्चों की पेरेंटिंग पर बोले समय रैना

हाल ही में समय ने आज के डिजिटल वर्ल्ड में पेरेंटिंग पर बात की जिसका क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उन्होंने बतौर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपनी जिम्मेदारी पर कहा कि वो ऑनलाइन सिर्फ बच्चों को दिखाने के लिए खुद को नहीं बदल सकते हैं. अगर छोटे-छोटे बच्चे उनका कंटेंट देख रहे हैं, तो इसमें उनके माता-पिता की गलती है. उनका ये पॉडकास्ट 'इंडियाज गॉट लेटेंट' कॉन्ट्रोवर्सी से पहले जनवरी के महीने में शूट हुआ था. 

फूड फार्मर संग बातचीत में समय ने कहा, 'क्या आपको लगता है कि मेरे जैसे इंसान की ये जिम्मेदारी है कि वो कोक न पिएं और खुद को वैसा न बनाए जैसा वो है? मैं अपने घर पर कोक पीता हूं, क्या आपको लगता है कि मुझे पब्लिक प्लेस पर भी इसका दिखावा करना चाहिए और इसके बजाय पानी पीने को बढ़ावा देना चाहिए?' तो इसपर होस्ट ने कहा, 'बिल्कुल, क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि आपकी इस बात से 8-10 साल के बच्चों पर फर्क पड़ेगा.'

Advertisement

बच्चों को इंफ्लुएंस करते हैं समय रैना

हालांकि, होस्ट की इस बात पर समय चुप नहीं बैठे. उन्होंने तुरंत जवाब में कहा, 'अगर कोई 8-10 साल का बच्चा भी मुझे देख रहा है, तो इसमें उसके माता-पिता की गलती है. जब मैं उस उम्र का था, तब मेरे पिता मुझे टीवी देखने के लिए डांट देते थे. मैंने उस डर से कभी टीवी नहीं देखा था. जिसके बाद मैं कभी उन चीजों से इंफ्लुएंस नहीं हुआ.'

'मुझे सचमुच ऐसा लगता है इसमें मेरे पिता ने अपना काम अच्छे ढंग से किया. तो ये पेरेंट्स की जिम्मेदारी बनती है कि वो अपने बच्चों के लिए जिम्मेदार बनें. अगर मैं लोगों को कुछ करने के लिए इंफ्लुएंस करना चाहता हूं, तो इसके लिए मुझे ईमानदार होना होगा.'

बता दें, 'इंडियाज गॉट लेटेंट' कॉन्ट्रोवर्सी के बाद समय रैना एक बार फिर अपने कॉमिक शोज के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने हाल ही में अपना इंटरनेशनल टूर अनाउंस किया है, जिसके बाद वो कॉमेडी वर्ल्ड में अपनी नई जर्नी की शुरुआत करने जा रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement