scorecardresearch
 

'40 मिनट का क्लाइमेक्स-300 दिन तक चला काम', क्यों प्रभास की द राजा साब की रिलीज में हुई देरी?

मेकर्स ने बताया कि द राजा साब फिल्म की शूटिंग लगातार चली है. इसके क्लाइमेक्स को शूट होने में ही 120 दिन लगे हैं. जो कि अब तक सबसे ग्रैंड शूट माना जा रहा है. पहले ये फिल्म अप्रैल में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर इसकी रिलीज डेट दिसंबर की तय की गई. अब मेकर्स ने इसकी देरी की वजह बताई है.

Advertisement
X
प्रभास
प्रभास

प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' का मच-अवेटेड टीजर हाल ही में हैदराबाद में एक भव्य इवेंट के दौरान रिलीज किया गया. टीजर को मिक्स्ड रिएक्शन्स मिल रहे हैं. पहले ये फिल्म अप्रैल में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर इसकी रिलीज डेट दिसंबर की तय की गई. अब मेकर्स ने इसकी देरी की वजह बताई है.

मेकर्स ने बताया कि फिल्म की शूटिंग लगातार चली है. इसके क्लाइमेक्स को शूट होने में ही 120 दिन लगे हैं. जो कि अब तक सबसे ग्रैंड शूट माना जा रहा है.   

क्यों हुई देरी?

फिल्म के बड़े स्केल को लेकर प्रोड्यूसर टी. जी. विश्व प्रसाद ने कहा- मुझे समझ नहीं आता कि मारुति ने वो शेड्यूल कैसे मैनेज किया. शूटिंग सुबह 6 बजे शुरू होती थी और रात 10 या 11 बजे तक चलती थी. और ये सिलसिला 120 दिनों तक चला. ये सिर्फ एक ही शेड्यूल था. इसी मेहनत से आपको फिल्म का 40 मिनट का सबसे भव्य क्लाइमेक्स देखने को मिलेगा. 

''उसके बाद VFX टीम को उसे प्रोसेस करने में 300 दिन लगे. लेकिन जो उन्होंने किया है, वैसा पहले कभी नहीं देखा गया है. VFX इस फिल्म का बहुत अहम हिस्सा था और उसी वजह से देरी हुई. मुझे पता है कि इससे लोग निराश हुए, लेकिन हमारे लिए सही क्वालिटी को सबसे बेहतरीन तरीके से पेश करना जरूरी था."

Advertisement

हॉलीवुड लेवल की फिल्म

उसी इवेंट में मारुति से ये भी पूछा गया कि दर्शक द राजा साब से क्या उम्मीद कर सकते हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस फिल्म के जरिए उन्होंने ये साबित करने की कोशिश की है कि डिज्नी जैसी फिल्में, हॉलीवुड के लेवल की भव्यता के साथ, भारत में भी बनाई जा सकती हैं. उन्होंने ये भी कहा कि हमने रोजाना 16 से 18 घंटे तक काम किया. हालांकि, उन्होंने ये स्पष्ट किया कि एक्टर्स को कोई परेशानी नहीं हुई, क्योंकि उन्हें दो टीमों में बांटा गया था.

मारुति ने कहा, "मैंने दो शिफ्ट्स रखीं, कुछ एक्टर्स एक शिफ्ट में थे और कुछ दूसरी में. लेकिन मैं खुद रोजाना 18 घंटे तक काम करता था, और मेरे साथ मेरे DOP और प्रोड्यूसर भी. अगर हमें इतनी बड़ी फिल्म तय समय में पूरी करनी थी, तो ये जरूरी था.''

द राजा साब में प्रभास के साथ संजय दत्त, निधि अग्रवाल और मालविका मोहनन भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. ये फिल्म अब 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement