पंचायत सीजन 4 का ट्रेलर आ चुका है और फैंस के बीच खलबली भी बढ़ा चुका है. खलबली ऐसे कि कोई भी फिल्मी प्रोजेक्ट की रिलीज डेट को अक्सर टाला जाता है, लेकिन यहां तो कहानी ही उलटी है. गांव फुलेरा की पंचायत बड़ी तेज है. ये सीरीज अपनी तय डेट के हफ्ताभर पहले ही स्ट्रीम की जा सकेगी.
चाहने वाले मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच की चुनावी लड़ाई को देखने के लिए बेकरार हैं. इसी के साथ लोग जानने को बेकरार हैं वो कुछ सवाल जिन्हें तीसरा सीजन सवालिया निशान के साथ छोड़ गया था. अब दर्शक जानना चाहते हैं कि क्या पंचायत सीजन 4 उन सवालों का जवाब देगा या फिर उस उधेड़बुन को और भी गहरा कर जाएगा.
पंचायत तो प्राइम पर 24 जून से बैठ ही जाएगी, लेकिन उससे पहले आपके जहन में ताजा कर देते हैं वो सवाल जिनके जवाब अब दर्शक जानने को बेकरार हैं.
प्रधानजी को गोली किसने मारी?
सीरीज के चाहने वालों के लिए प्रधानजी को तीसरे सीजन के खत्म होते-होते गोली लगना हद से ज्यादा अमेज कर गया. अब लोग जानने को उत्सुक हैं कि आखिर ये गोली मारी तो किसने मारी? हालांकि सीरीज के आखिर में इसके लिए विधायक जी को गिरफ्तार भी कर लिया गया था, लेकिन उन्होंने खुद के इस साजिश में लिप्त होने से साफ इनकार किया और एक शक का तीर छोड़ दिया. इसके बाद कई बातें कही गईं लेकिन कोई प्रमाण नहीं मिल पाया कि आखिर हुआ क्या?
सचिव जी का कैसे रुका ट्रांसफर? कहां पहुंची प्यार की गाड़ी?
फुलेरा गांव के सचिव जी का ट्रांसफर रुक गया है, ये तो ट्रेलर देखने से पता चलता है. लेकिन ये आखिर हुआ कैसे ये सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा. साथ ही इस किश्त में उनका और रिंकी का लव एंगल भी जोर पकड़ता दिख रहा है. अब फैंस ये जानने को बेकरार हैं कि क्या वो फाइनली कपल बन गए हैं? या फिर विधायक जी की बेटी का ट्रायएंगल फंस गया है. क्योंकि अभी तक एक बार भी रिंकी और सचिव जी का सीधा रोमांस सीरीज में नहीं दिखाया गया है.
क्या मोड़ लाएगा राजनीतिक टकराव?
तीसरे सीजन में विधायक जी ने मंजू देवी और प्रधान जी को चेतावनी दी थी कि वो उनसे पंगा लेकर वो बहुत पछताएंगे. तो इस बार उम्मीद की जा रही है कि राजनीतिक टकराव थोड़ा डार्क हो सकता है. क्योंकि बनराकस ने विधायक जी से हाथ मिला लिया है. इसी के साथ चुनावी मैदान में मंजू देवी के सामने आ खड़ी हुई हैं क्रांति देवी. फुलेरा गांव की इस चुनावी लड़ाई में मतभेद है, आक्रोश है, आंसू है, लड़ाई है, इमोशन्स का हर एक रंग है.
तो अपने तिगड़मों से क्या मंजू देवी और प्रधान जी के सालों की मेहनत पर क्रांति देवी और बनराकस पानी फेर देंगे, या फिर एक बार फिर फुलेरा गांव में जीत की खुशी में 'लौकी' की सब्जी बनाई जाएगी?
ऐसे में देखना तो बेहद दिलचस्प होगा कि पंचायत का सीजन 4 होगा कितना दमदार? चाहने वालों को उनके सारे सवालों के जवाब मिलेंगे या फिर ये सीजन नए सवालों को जन्म दे जाएगा.