साउथ सुपरस्टार नयनतारा अपने पति विग्नेश शिवन के साथ थाईलैंड में हनीमून एन्जॉय कर रही हैं. कपल ने 9 जून को प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई थी. इसके बाद दोनों थाईलैंड रवाना हो गए. अब विग्नेश ने अपने हनीमून ट्रिप से कुछ फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इन फोटोज में उन्हें पत्नी नयनतारा के साथ रोमांटिक अंदाज में देखा जा सकता है.
थाईलैंड में विग्नेश-नयनतारा का रोमांस
इन तस्वीरों में नयनतारा येलो कलर की खूबसूरत ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. वहीं विग्नेश शिवन का लुक एकदम कैजुअल है. दोनों एक दूसरे को माथे से माथा लगाए पकड़े हुए हैं. वहीं एक फोटो में कपल एक दूसरे से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहा है. एक और फोटो में दोनों एक दूसरे का हाथ थामे हुए हैं. विग्नेश ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, 'थाईलैंड में थारम के साथ.'
सर्जरी के बाद बर्बाद हुआ एक्ट्रेस Swathi Sathish का चेहरा, बोलीं- घर से निकलना हुआ मुश्किल
फैंस को नयनतारा और विग्नेश की यह फोटोज खूब पसंद आ रही हैं. इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने उनकी तारीफ की है तो कई ने हैप्पी मैरिड लाइफ की दुआ भी दी है. इससे पहले विग्नेश ने नयनतारा संग शादी की एक अनसीन फोटो को शेयर किया था. इस फोटो में उन्हें अपने वेडिंग ऑर्गनाइजर्स के साथ देखा गया था. शादी के बारे में छोटी-छोटी चीजों पर विग्नेश ने इस पोस्ट में बात की थी.
शादी में पहुंचे थे शाहरुख
नयनतारा और विग्नेश की शादी 9 जून को चेन्नई में हुई थी. इसमें दोनों के परिवार और दोस्तों के साथ शाहरुख खान भी पहुंचे थे. शादी के कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिन्हें फैंस ने खूब पसंद किया था. शादी सम्पन्न होने के बाद कपल ने पैपराजी से भी मुलाकात की थी. विग्नेश ने इंस्टाग्राम पर शादी के फोटोज को शेयर कर लिखा था, 'मेरी शादी हो गई है.'
विग्नेश शिवन पेशे से डायरेक्टर हैं. नयनतारा के साथ वह काफी समय से रिश्ते में थे. एक्ट्रेस नयनतारा के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान में काम कर रही हैं. इस फिल्म को डायरेक्टर Atlee बना रहे हैं. यह पहली बार है जब पर्दे पर शाहरुख और नयनतारा साथ नजर आएंगे. ये फिल्म 2023 में रिलीज होगी.