क्या जंगल में प्यार और रोमांस हो सकता है? ये सुनने में भले ही अटपटा लगे, लेकिन अब एक ऐसा वाइल्ड डेटिंग रियलिटी शो शुरू हो चुका है, जो आपने पहले ना कभी देखा होगा और ना ऐसे शो के बारे में सुना होगा. इस वाइल्ड डेटिंग रियलिटी शो का नाम है 'Love in the Jungle'. इस शो में आपको मॉडर्न वर्ल्ड की मॉडर्ल लव स्टोरीज और इंप्रेस करने के सबसे अतरंगी तरीके देखने को मिलेंगे.
बिना बात किए ढूंढना होगा पार्टनर
Love in the Jungle शो में 14 चार्मिंग सिंगल लोगों की एंट्री हो चुकी है. शो की सबसे खास बात ये है कि सिंगल्स को अपने क्रश को इंप्रेस करने के लिए उससे बात करने की भी इजाजत नहीं होगी, बल्कि इस शो में कंटेस्टेंट्स को एनिमलिस्टिक मैटिंग रिचुअल्स को फॉलो करके अपना पार्टनर ढूंढना होगा. शो में कंटेस्टेंट्स जंगल में कई वाइल्ड और बोल्ड टास्क करते हुए दिखेंगे. टास्क जीतकर कोई भी अपने पसंद के कंटेस्टेंट संग प्राइवेट डेट पर जाने का मौका पा सकता है.
ब्रालेस हुईं 'रॉकस्टार' एक्ट्रेस Nargis Fakhri, दिए किलर पोज, फैंस बोले- फायर
Cannes 2022: स्ट्रैप्लेस रेड गाउन में 'ग्लैम डॉल' लगीं Hina Khan, कान्स में पहले लुक से बिखेरा जलवा
सभी 14 कंटेस्टेंट्स कोलंबिया में प्राइवेट इको रिजर्व जंगल में रहेंगे, जहां वो अपने पसंद के कंटेस्टंट संग कनेक्ट हो सकेंगे, फलर्ट कर सकेंगे, लेकिन ये सब उन्हें बिना बातचीत किए ही करना होगा.
प्रोमो देखकर ही थम जाएंगी सांसे
शो का प्रोमो वीडियो देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस शो में डेटिंग कितनी वाइल्ड होने वाली है. प्रोमो वीडियो में सभी 14 चार्मिंग सिंगल्स जंगल में एनिमल स्टाइल में एक दूसरे संग टास्क करते दिख रहे हैं. कई कंटेस्टेंट्स के बीच रोमांस भी देखा जा सकता है. कंटेस्टेंट्स को अलग-अलग एनिमल का टैग दिया गया है, जो उनकी पर्सनैलिटी से मैच करते हैं.
प्राइवेट डेट्स के दौरान कंटेस्टेंट्स की किस से लेकर उनके बीच के कॉजी मोमेंट्स तक आपको देखने को मिलेंगे. अब आप खुद ही सोच लीजिए कि ये शो कितना वाइल्ड और बोल्ड होने वाला है.
कब और कहां देख सकेंगे शो?
लव इन द जंगल शो 8 मई से शुरू हो चुका है. अगर इस डेटिंग शो को देखने में आप इंटरेस्टेड हैं तो इसे discovery+ पर देख सकते हैं. Love in the Jungle शो अब तक का सबसे वाइल्ड और बोल्ड रियलिटी शो है, जो यूथ को सबसे ज्यादा अपनी ओर अट्रैक्ट कर रहा है, तो देर मत करिए और आज से ही देखना शुरू कर दीजिए लव इन द जंगल.