Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में हिट मशीन के नाम से मशहूर सिंगर खेसारी लाल यादव का एक नाया गाना यू-ट्यूब पर काफी देखा जा रहा है. यही कारण है कि इस गाने को 3 दिन के अंदर 45 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने का नाम 'लहंगा लखनऊवा 2' है.
इस गाने को खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका ने मिलकर गाया है. इस गाने को अखिलेश कश्यप ने लिखा है और गाने का म्यूजिक श्याम सुंदर ने दिया है. खेसारी और अंतरा की आवाज को इस गाने में काफी पसंद किया जा रहा है.
इससे पहले खेसारी लाल यादव का 'लहंगा लखनऊवा' गाना भी काफी वायरल हुआ था. इस गाने की कामयाबी को देखते हुए खेसारी लाल यादव ने पार्ट टू भी रिलीज कर दिया है, जो लोगों को अपना दीवाना बना रहा है.
देखें: आजतक LIVE TV
अंतरा सिंह प्रियंका और खेसारी लाल यादव के गानें वैसे भी काफी पसंद किया जाता रहा है. इनके गाने रिलीज के साथ ही धमाल मचा देते हैं. लाखों की संख्या में फैन फॉलोइंग होने के कारण इनके गाने आते ही लोगों की जुबान पर छा जाते हैं.
देखें वायरल हो रहा खेसारी के नए गाने का वीडियो...