Karan Johar singing song: करण जौहर (Karan Johar) के टैलेंट से तो सभी वाकिफ हैं. वे एक फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर तो हैं हीं साथ ही वे कुछ फिल्मों में अभिनय भी कर चुके हैं. लेकिन अब करण का नया टैलेंट सामने आया है. इनदिनों करण जौहर अपनी सिंगिंग को एक्सप्लोर कर रहे हैं. हुनरबाज के मंच पर करण जौहर लोगों का हुनर देखते-देखते अपना हुनर भी दिखाने लग गए हैं. हाल ही में शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वे चांद मेरा दिल गाना गाते नजर आ रहे हैं. उनके गाने को सुनकर अन्य जजेस का रिएक्शन आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देगा.
करण ने गाया अपना फेवरेट गाना
करण जौहर खुद को खुदगुरू कहने लग गए हैं. वे अपनी सिंगिंग खुद सुधारने की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वे 1977 की फिल्म हम किसी से कम नहीं के गाने 'चांद मेरा दिल' गाते नजर आ रहे हैं. उनके सुर का अंदाजा तो आपको बगल में बैठे जजेस से ही मिल जाएगा जो करण के मजे लेते नजर आ रहे हैं. गीता कपूर का तो सब्र का बांध बीच में ही टूट गया. उन्होंने गाने के बीच में ही कलर्स को कॉल किया और कहा कि कलर्स की तरफ से उन्हें करण जौहर का गाना सुनने के पैसे नहीं मिल रहे हैं. गीता ने दरअसल करण के गाने पर तंज मारा था.
इसके अलावा सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) ने ताली बजाकर करण जौहर को चीयर किया. ऑडियंस भी करण जौहर का गाना सुनकर खुद को रोक नहीं पाई और खूब ठहाके लगाकर हंसती नजर आई. कलर्स ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- बीटीएस में हुए जजेस और होस्ट्स के साथ हंसी-मजाक. कैसी लगी आपको सेमी-फाइनल में खुद-गुरू करण जौहर की आवाज? देखियेगा जरूर, #Hunarbaaz देश की शान आज रात 9 बजे सिर्फ कलर्स पर.
हरियाणवी क्वीन Sapna Choudhary की Badmashi, कभी कोर्ट में दी दलील तो कभी गुंडों पर ताने बंदूक
परिणीति चोपड़ा बनी हैं जज
बता दें कि #Hunarbaaz शो को फैंस की तरफ से काफी प्यार मिल रहा है. जो कंटेस्टेंट्स इस शो में परफॉर्म करते हैं वो अपनी शानदार प्रतिभा से सभी को चकित कर देते हैं. इस शो के वीडियोज सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर खूब वायरल होते हैं. फैंस के लिए ये शो देखने की एक सबसे बड़ी वजह ये भी है कि इसमें सभी की चहेती बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा पहली बार जज के रोल में नजर आ रही हैं. करण जौहर भले ही अपने गाने से फैंस को इंप्रेस ना कर पाए हों लेकिन परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने इस शो में अपना सिंगिंग हुनर दिखा सभी को चकित कर दिया है.