शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में जाह्नवी कपूर ने धमाल मचा रखा है. उनके स्टनिंग लुक्स पर फैंस फिदा हैं. इसके अलावा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन के रोल में दिखीं दिशा वकानी को फैंस आज भी मिस करते हैं. उनके शो में लौटने के ना के बराबर चांस हैं.
ऐश्वर्या ने गाउन संग पहना बनारसी केप, संस्कृत में लिखा श्लोक, दिखी भारतीय संस्कृति
कान्स 2025 में ऐश्वर्या राय बच्चन का फिर जलवा देखने को मिला. ट्रैडिशनल लुक के बाद अब वो मॉर्डन अवतार में दिखीं.
'किसे फर्क पड़ता है?', प्लास्टिक बुलाए जाने पर जाह्नवी का रिएक्शन, हेटर्स को दिया जवाब
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में जाह्नवी कपूर ने धमाल मचा रखा है. उनके स्टनिंग लुक्स पर फैंस फिदा हैं.
बिग बॉस 19 रचेगा इतिहास, साढ़े 5 महीने चलेगा शो, TRP-एंटरटेनमेंट के टूटेंगे रिकॉर्ड?
रियलिटी शो बिग बॉस 19 को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट बनी हुई है. सलमान खान एक बार फिर अपने दबंग अंदाज में लौटने वाले हैं.
संस्कारी 'दयाबेन' का बोल्ड अवतार, जब बिकिनी टॉप में लगाए थे ठुमके, Video देख चौंके फैंस
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन के रोल में दिखीं दिशा वकानी को फैंस आज भी मिस करते हैं. उनके शो में लौटने के ना के बराबर चांस हैं.
28 साल बड़े हीरो संग दिए इंटीमेट सीन, एक्ट्रेस को नहीं पछतावा, बोली- वो मेरे...
कमल हासन की नई फिल्म 'ठग लाइफ' रिलीज होने से पहले ही विवादों में है. फिल्म में उनके साथ तृषा कृष्णन लीड रोल में हैं.