अहमदाबाद के नरोडा में रहने वाले फिल्म प्रोड्यूसर महेश जीरावाला के मौत की पुष्टि हो गई है. अहमदाबाद के मेघानीनगर में एअर इंडिया का प्लेन क्रैश हुआ था, जिसके बाद से महेश जीरावाला लापता थे. परिजनों ने महेश जीरावाला की मिसिंग रिपोर्ट के अलावा बीजे मेडिकल कॉलेज के कसौटी भवन में डीएनए सैंपल जमा करवाया था. इससे एक शव का डीएनए सैंपल मैच होने के साथ ही स्पष्ट हुआ कि महेश जीरावाला की मौत प्लेन क्रैश साइट पर आग लगने की वजह से हुई है.
प्लेन क्रैश साइट पर मौजूद थे महेश
अहमदाबाद के मेघानीनगर में 12 जून को दोपहर 1.40 बजे एअर इंडिया का प्लेन क्रैश हुआ था. उसके बाद से महेश जीरावाला लापता थे. इससे पहले महेश के मोबाइल की आखिरी लोकेशन प्लेन क्रैश साइट के आसपास ट्रैक हुई थी. अनुमान लगाया जा रहा था कि महेश जीरावाला की मौत प्लेन क्रैश में हुई है. ऐसे में महेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट के साथ परिजनों का डीएनए सैंपल भी लिया गया था. मेघानीनगर में हुए प्लेन क्रैश में 241 यात्रियों की मौत के साथ कई स्थानीय लोगों की भी मौत हुई थी.
डीएनए सैंपल से हुई पुष्टि
बता दें कि अहमदाबाद के नरोड़ा के रहने वाले फिल्म प्रोड्यूसर महेश जीरावाला प्लेन क्रैश के बाद से लापता थे. महेश की अंतिम लोकेशन प्लेन क्रैश साइट के आसपास होने के बाद परिजन बेहद परेशान थे. हालांकि, आग की वजह से मौत होने की बात नहीं स्वीकार रहे थे. लेकिन परिजनों का डीएनए सैंपल एक शव से मैच होने के बाद अब साफ हो चुका है कि जीरावाला प्लेन क्रैश के वक्त उसी जगह मौजूद थे और आग लगने की वजह से उनकी भी मौत हुई है.
इसके अलावा पुलिस द्वारा प्लेन क्रैश साइट से मिले व्हीकल की जांच भी की गई है. इनमें एक टू व्हीलर महेश का होने की पुष्टि भी हुई है. ये वाहन आग में पूरी तरह से जल चुका है. लेकिन टू व्हीलर के चेचिस नंबर और इंजन नंबर से यह स्पष्ट हुआ है कि पूरी तरह जल चुका टू व्हीलर महेश जीरावाला का ही था. शव की पहचान होने के बाद इसे महेश जीरावाला के परिजनों को सौंप दिया गया है.