एंटरटेनमेंट जगत में रोजाना कुछ ना कुछ होता ही रहता है. बॉलीवुड के गलियारों से कई बड़ी खबरें गुरूवार के दिन सुनने को मिलीं तो वही एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपने नए लुक से सभी को चौंका दिया. आइए आपको बताएं गुरूवार, 14 जनवरी की टॉप 5 बड़ी खबरें.
मिलिए बधाई 2 के 'सुमी' और 'शारदुल' से, दो दीवाने चले जिंदगी बनाने
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म बधाई दो को लेकर काफी बज बन गया है. अब क्योंकि ये फिल्म बधाई हो की रीमेक है, ऐसे में फिल्म को लेकर उत्साह भी ज्यादा दिख रहा है. फिल्म के जरिए पहली बार भूमि और राजकुमार की जोड़ी दिखने वाली है. अब बधाई दो को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. फिल्म सेट से दोनों की एक फोटो वायरल है.
कृष 4 में ऋतिक रोशन निभाएंगे डबल रोल, सुपरहीरो के साथ बनेंगे सुपरविलेन
बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म कृष 4 है. उनकी इस फिल्म को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं. फैंस हमेशा से ही ऋतिक रोशन की फिल्म्स को लेकर बेहद ही उत्सुक रहते हैं. तो ऐसे में इस बार कृष का ये अगला सीक्वेंस आने में अभी थोड़ा ही वक्त बचा है. फैंस को इस फिल्म के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. फिल्म की स्क्रिप्ट पर फिलहाल काम चल रहा है और इसका पूरा होना अभी बाकी है. पर जो बात सबसे अहम होगी वो यह है कि इस बार ऋतिक फिल्म में अपने फैंस के लिए डबल रोल करते नजर आएंगे. ऋतिक कृष 4 में हीरो और विलेन दोनों ही किरदार निभाते दिखेंगे.
चक दे गर्ल सागरिका घाटगे के पिता का निधन, लिखा इमोशनल नोट
पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान की पत्नी और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे के पिता का 64 साल की उम्र में निधन हो गया. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इमोशल पोस्ट के जरिए ये जानकारी सभी के साथ शेयर की और अपना दुख बांटने की कोशिश की. एक्ट्रेस ने इस उस इमोशनल नोट के साथ अपने पिता की कई सारी पुरानी फोटोज भी साझा कीं. वे हर उस लम्हे को याद करना चाहती थीं जो उन्होंने अपने पिता संग बिताए थे.
उर्वशी रौतेला का देसी अवतार, लंबी चोटी, मांग में सिंदूर, पहचान पाना मुश्किल
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हमेशा अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. उनके लुक्स, ड्रेसेज हमेशा चर्चा में रहती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में उर्वशी लंबी गुथी हुई चोटी, मांग में सिंदूर लगाए, माथे पर बिंदी लगाए और सफेद सूट पहने बड़े ही सिंपल अंदाज में दिख रही हैं. उनका ये देसी अवतार सोशल मीडिया पर वायरल है.
आलिया की गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए खास तैयारी, देंगी भाषण-निकालेंगी रैली
एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने किरदार में ऐसी जान फूंकती हैं कि सभी उनकी तारीफ करने को मजबूर हो जाते हैं. इस बार आलिया अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए मेहनत कर रही हैं. वे फिल्म में गंगूबाई के रोल में नजर आने वाली हैं. सत्य घटनाओं से प्रेरित संजय लीला भंसाली की इस फिल्म को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ है. फिल्म की शूटिंग भी देर रात को हो रही है.