फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत बुधवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. रिपब्लिक डे के मौके पर सेलेब्स ने फैंस को अलग अलग अंदाज में बधाइयां दीं. बिग बॉस से राखी सावंत एविक्ट हो गई हैं. टीवी की 'नागिन' मौनी रॉय जल्द दुल्हन बनने वाली हैं. मौनी की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज की तस्वीरें और वीडियो वायरल हैं.
एक्ट्रेस मौनी रॉय बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग 27 जनवरी को सात फेरे लेने वाली हैं. 'नागिन' एक्ट्रेस की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. सोशल मीडिया पर मौनी की हेल्दी और मेहंदी सेरेमनी फोटोज-वीडियोज सामने आई हैं. गोवा में मौनी रॉय डेस्टिनेशन वेडिंग कर रही हैं. फैन्स इनके सेलिब्रेशन के फोटोज-वीडियोज देख काफी खुश हो रहे हैं.
फिल्ममेकर करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा ने पिछले साल क्रिकेट पर आधारित फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेस माही' की घोषणा की थी. इसी के साथ जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव को फिल्म के लीड रोल के लिए चुना था. बुधवार को जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर कीं, जिसमें एक्ट्रेस फिल्म की तैयारियों में जुटी नजर आईं. फिल्म के लिए जाह्नवी कपूर क्रिकेट प्रैक्टिस कर रही हैं.
Rakhi Sawant का शॉकिंग एविक्शन, Bigg Boss 15 से ऑडियंस ने किया बाहर, ट्रॉफी जीतने से चूकीं
बिग बॉस की सबसे बड़ी एंटरटेनर राखी सावंत के फैंस को बड़ा झटका लगने वाला है. आपकी चहेती राखी सावंत फिनाले के इतना करीब आकर शो से बाहर होने वाली हैं. टास्क बीबी होटल में ऑडियंस की तरफ से जिस कंटेस्टेंट को सबसे कम पॉइंट मिलेंगे वो शो से एलिमिनेट हो जाएगा. वैसे बिग बॉस में राखी सावंत का एलिमिनेशन दिखाने से पहले ही राखी ने अपने एविक्ट होने की जानकारी दे दी है, उन्हें पैपराजी ने स्पॉट भी किया है.
Balika Vadhu 2: नहीं चल पाया 'आनंदी' का जादू, Shivangi Joshi का शो होने जा रहा ऑफएयर
'बालिका वधु 2' के आनंदी, जिगर और आनंद की कहानी खत्म होने जा रही है. शो आने वाले महीने में ऑफएयर हो जाएगा. रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि शो के मेकर्स इस सोच-विचार में हैं कि आखिर शो का एंड किस तरह परफेक्ट रखा जा सके. हालांकि, शो ऑफएयर होने जा रहा है, इसपर अभी तक न तो किसी एक्टर और न ही शो के मेकर्स का बयान आया है.
Sidharth Shukla Family Statement: सिद्धार्थ शुक्ला के फैन्स से परिवार की खास अपील, शहनाज गिल ने भी शेयर की पोस्ट
सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार ने एक स्टेटमेंट जारी कर फैन्स से खास अपील की है. सिद्धार्थ के परिवार ने लिखा है कि अगर दिवंगत एक्टर का नाम या चेहरा किसी भी प्रोजेक्ट में इस्तेमाल करते हैं तो परिवार से एक बार जरूर पूछ लें. शहनाज गिल ने भी इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट शेयर की है. स्टेटमेंट में आगे लिखा कि हम उन सभी लोगों से गुजारिश करना चाहते हैं कि जो भी सिद्धार्थ शुक्ला का नाम और चेहरा किसी प्रोजेक्ट में इस्तेमाल करना करना चाहते हैं, वह पहले हमसे एक बार पूछ लें. हम सिद्धार्थ की च्वॉइस के बारे में जानते हैं.