लगता है अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे काफी दिलचस्प होने वाली है. इस फिल्म से जुड़ी बातों का खुलासा शनिवार के दिन किया गया. इस फिल्म का पहला लुक साल 2019 के जुलाई में रिलीज किया गया था. इसके बाद इस साल एक और नया पोस्टर सामने आया. अब खबर है कि अक्षय की फिल्म में अरशद वारसी भी काम करने वाले हैं. भले ही इस फिल्म की कहानी का खुलासा ना किया गया हो, लेकिन फिल्म से जुड़ी बड़ी डिटेल्स सामने आई हैं.
हिना खान भारतीय टेलीविजन की डीवा हैं. हिना अक्सर अपने अलग-अलग फोटोशूट्स करवाती रहती हैं और उन्हें फैन्स काफी पसंद भी करते हैं. हाल ही में हिना खान गोल्ड अवॉर्ड्स 2020 में नजर आई थीं. इस अवॉर्ड शो में हिना खान का लुक देखने वाला था.
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में रोज कुछ ना कुछ होता रहता है. आज का दिन एंटरटेनमेंट और खुशखबरी से भरा हुआ था. जहां एक तरफ वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर 1 का ट्रेलर सामने आया तो वहीँ हेमा मालिनी की छोटी बेटी अहाना एक बार फिर मां बन गयी हैं. आइये आपको बताएं शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट जगत में और क्या हुआ.
बिग बॉस के घर में हर हफ्ते कोई ना कोई गेस्ट आता है. इस बार भी शो में चार मेहमान नजर आने वाले हैं. इनमें दो मेहमान और कोई नहीं बल्कि काम्या पंजाबी और देवोलीना भट्टचार्जी हैं. दोनों एक्ट्रेसेज घरवालों से कुछ सवाल पूछेंगी, साथ ही जैस्मिन भसीन और रुबीना दिलैक के बदले रिश्ते पर भी अपनी राय देंगी.
डेविड धवन के निर्देशन में बनी वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर फिल्म कुली नंबर 1 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म क्रिसमस के खास मौके पर अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी. बात करें ट्रेलर वीडियो पर पब्लिक के रिएक्शन की तो इसे जमकर तारीफें मिल रही हैं. वरुण धवन ने ट्रेलर का लिंक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है और फैन्स कमेंट बॉक्स में ट्रेलर की खूब सराहना कर रहे हैं.
सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं. कुछ ही समय पहले उनकी फिल्म कुली नंबर 1 का ट्रेलर रिलीज हुआ है. अब उन्होंने अपनी फिल्म अतरंगी रे की तैयारी का एक और वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.
अब स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा ही कुछ होने जा रहा है. भारती सिंह का द कपिल शर्मा शो से पत्ता साफ हो सकता है. बताया जा रहा है कि मेकर्स इस फैमिली शो में भारती सिंह को बतौर कलाकार नहीं रखना चाहते हैं.
पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट और डांसर सपना चौधरी ने मां बनने के बाद एक बार फिर डांस स्टेज पर वापसी कर ली है. सपना ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह लाल सूट और सलवार में नाचती नजर आ रही हैं. वह अपनी ऑडियंस के साथ मस्ती भी कर रही हैं. यह वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मेयर ने गुस्से में अपना ऐसा आपा खोया कि एक विवादित बयान दे डाला. उन्होंने कंगना के लिए 'दो टके के' जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर लिया. ANI से बातचीत के दौरान मेयर ने कहा- ये देख तो हम भी हैरान हैं. ये एक्ट्रेस हिमाचल में रहती है, वो हमारे मुंबई की तुलना पीओके से करती है. ये दो टके के लोग देश की अदालत को राजनीतिक अखाड़ा बनाने की कोशिश करते हैं. ये सब गलत है. कंगना रनौत ने महाराष्ट्र सरकार पर तंज कसते हुए कह दिया है कि ये सब देख अब उन्हें ऋतिक रोशन और आदित्य पंचोली भले लोग लगने लगे हैं. उनकी नजरों में उन्हें राज्य सरकार से काफी गालियां और बेइज्जती मिली है.
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और सारा अली खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म कुली नंबर 1 का ट्रेलर शनिवार को रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है इस पर एक घंटे से भी कम वक्त में एक लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. बात करें फिल्म की कहानी की तो मूल कहानी के साथ बहुत ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की गई है.
कृषि कानून के विरोध में किसानों के आक्रोश को पूरा देश देख रहा है. हजारों की संख्या में किसान दिल्ली में अपना प्रदर्शन कर रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी किसान आंदोलन पर अपना रिएक्शन दिया है. एक दिन पहले सोनू सूद, दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकारों ने किसान आंदोलन में किसानों के प्रति अपना समर्थन दिखाया था. अब तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर ने भी इसपर रिएक्ट किया है. दोनों ने किसानों पर पुलिस की कार्यवाही की निंदा की है.
बिग बॉस हाउस में रुबीना दिलैक और जैस्मिन भसीन की दोस्ती शुरू से चर्चा में बनी रही है. एक तरफ जहां रुबीना ने कई बार जैस्मिन के लिए स्टैंड लिया है तो वहीं जैस्मिन ने भी कई टास्क में रुबीना की जीतोड़ मदद की है. हालांकि शुक्रवार के एपिसोड में ये दोस्ती तार-तार होती दिखाई पड़ी.
रियलिटी शो बिग बॉस 14 में अब एविक्शन के साथ ही कंटेस्टेंट्स की गिनती कम होती जा रही है. इस वीकेंड का वार शो के नौ कंटेस्टेंट्स में से एक कंटेस्टेंट और कम होने वाला है और चर्चा है कि ये पवित्रा पुनिया होंगी. बिग बॉस खबरी के मुताबिक इस बार पवित्रा पुनिया का बिग बॉस में सफर खत्म होने वाला है.
इस साल बिग बॉस 14 की शुरुआत खूब जोर शोर से सीन पलटने के दावे के साथ किया गया था. 3 अक्टूबर से शुरू हुए बिग बॉस 14 में शुरुआती दिन कुछ खास नहीं रहे लेकिन धीरे-धीरे गेम ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है. इस बीच कई ट्विस्ट एंड टर्न्स आए लेकिन अब लगता है गेम का सबसे बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. शो के होस्ट सलमान खान वीकेंड का वार में घरवालों को बताते हैं कि बिग बॉस का फिनाले वीक अगले हफ्ते होने वाला है.
बिग बॉस सीजन 14 में पवित्रा पुनिया की एजाज खान के साथ केमिस्ट्री बहुत कमाल की रही है. बीच में दोनों का झगड़ा भी हुआ लेकिन एक बात जो घर के तकरीबन सभी कंटेस्टेंट्स ने पवित्रा के बारे में नोट की वो ये थी कि पवित्रा एजाज के प्रति अफेक्शनेट महसूस करती हैं. वहीं एजाज ने भी अपने दिल की बात जुबां पर लाते हुए एक एपिसोड में पवित्रा से कहा कि वह अब उन्हें अलग तरह से देखने लगे हैं.
एक्टर प्रभास फिल्म इंडस्ट्री के बाहुबली के नाम से जाने जाते हैं. वह साउथ इंडस्ट्री के सबसे मशहूर और बिजी एक्टर्स में से एक हैं. फिल्मी प्रोजेक्ट्स की बात की जाए तो भी प्रभास का जवाब नहीं है. वह इस समय के सबसे बिजी सेलेब्स में से एक हैं. प्रभास के पास कई बड़े बजट वाली फिल्में हैं.
बॉलीवुड के स्टार किड्स अपने जन्म से लेकर ही चर्चा में रहते हैं. लेकिन एक स्टार किड ऐसा भी रहा है, जिसने शुरुआत से काफी मुश्किलों का सामना किया है. हम बात कर रहे हैं राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर की. प्रतीक ने अपनी जिंदगी में छोटी उम्र से ही बहुत कुछ देखा है. आज उनके जन्मदिन पर बता रहे हैं उनके जीवन के संघर्ष के बारे में.
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी एक्टिंग के बलबूते बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का एक सफल सफर तय कर लिया है. उन्होंने सिनेमा की दुनिया में अपने योगदान से सभी का दिल जीता है. चार साल पहले प्रियंका को सिनेमा में उनके बेहतरीन योगदान के लिए पद्मश्री से नवाजा गया था. खुद एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी के उन खूबसूरत लम्हों को फिर याद किया है. उन्होंने कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.