इन दिनों इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में हॉरर-कॉमेडी का ट्रेंड काफी जोर-शोर से चल रहा है. हर तरफ इसी जॉनर पर फिल्में बन रही हैं. अब पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ और एक्ट्रेस नीरू बाजवा भी हॉरर-कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं. उनकी पंजाबी फिल्म 'सरदारजी 3' रिलीज होने वाली है जिसका टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है. ये देखने में काफी मजेदार है.
दिलजीत-नीरू की फिल्म 'सरदारजी 3' का टीजर
दिलजीत दोसांझ अपने हिट कॉमिक अवतार जग्गी को लेकर वापस आ चुके हैं. हर बार की तरह, इस बार भी वो फिल्म में भूत-प्रेतों का सामना करते नजर आएंगे. इस फिल्म में कई नए तो कुछ पुराने एक्टर्स की भी एंट्री हुई है. पिछली 'सरदारजी' फ्रैंचाइजी फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी पंजाबी सेंसेशन एक्ट्रेस नीरू बाजवा शामिल हैं जो दिलजीत संग रोमांस करती दिखेंगी. फिल्म के टीजर में हमें एक्टर मानव विज भी दिखे जो मेन विलन का किरदार प्ले करेंगे.
देखें 'सरदारजी 3' का टीजर:
क्या होगी फिल्म 'सरदारजी 3' की कहानी?
टीजर में हमें यूके का एक बड़ा आलीशान कासल दिखाया जाता है जहां भूत-प्रेत का साया रहता है. जिसके बारे में कहा जाता है कि कोई भी अगर उसके अंदर गया, तो वापस नहीं आएगा. ऐसे में भूत-प्रेत को भगाने के लिए जग्गी यानी दिलजीत की एंट्री होती है. इसके बाद वो नीरू बाजवा समेत कई सारी भूतनियों से बातें करता हैं. टीजर के अंत तक यही कॉमेडी का डोज जारी रहता है. अब फिल्म में दिलजीत को कासल के अंदर से भूत भगाना है जो देखने में मजेदार होने वाला है.
क्या हानिया आमिर भी हैं फिल्म में शामिल?
फिल्म में दिलजीत, नीरू बाजवा और मानव विज के अलावा खबर है कि बॉलीवुड एक्टर गुल्शन ग्रोवर भी नजर आएंगे. वहीं ऐसा भी कहा गया था कि इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी होंगी. जब कुछ समय पहले दिलजीत ने सेट से कुछ फोटोज शेयर की थीं, तब सभी का कहना था कि बैन के बावजूद उनकी फिल्म में हानिया नजर आने वाली हैं. फैंस ने कई सारी फोटोज से अंदाजा लगाया कि एक्ट्रेस हानिया, दिलजीत की फिल्म के सेट पर मौजूद थीं. उन्होंने फिल्म के कुछ सीन्स भी शूट किए हैं.
हालांकि ये सब अभी सिर्फ अफवाहे हैं. हानिया की फिल्म में मौजूदगी पर सस्पेंस बरकरार है. फिल्म के टीजर में भी उन्हें कहीं नहीं देखा गया है. अब फिल्म रिलीज होने के बाद ही उम्मीद है कि हानिया के फिल्म में होने वाले राज से पर्दा उठ पाएगा. दिलजीत की फिल्म 'सरदारजी 3' 27 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी.