scorecardresearch
 

'ऑपरेशन सिंदूर' के खिलाफ बोले फवाद-माहिरा, AICWA ने की मांग- लगा दो आजीवन बैन

7 मई को भारत ने पहलगाम हमले का बदला 'ऑपरेशन सिंदूर' से लिया जिसपर बॉलीवुड के कई सितारों का रिएक्शन सामने आया. मगर पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स ने इस हमले की कड़ी शब्दों में निंदा की. जिसके बाद अब AICWA ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से उनपर आजीवन बैन की मांग की है.

Advertisement
X
माहिरा खान, फवाद खान
माहिरा खान, फवाद खान

7 मई को भारत की तरफ से हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद, पूरे देश में जैसे खलबली सी मच गई थी. पहलगाम आतंकी हमले का जवाब भारतीय सेना ने जिस तरह से दिया, उसे देखकर देश के हर बड़े सेलिब्रिटी को गर्व महसूस हुआ. हालांकि पाकिस्तानी एक्टर्स इस हमले का विरोध करते नजर आए. फवाद खान, माहिरा खान समेत कई सारे पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के खिलाफ सोशल मीडिया पर कमेंट किया जो अब वायरल हो रहा है.

Advertisement

फवाद-माहिरा ने किया कमेंट, AICWA कर रहा बैन की पूर्णतय मांग

फवाद और माहिरा का इंस्टाग्राम अकांउट इंडिया में बैन है. मगर उनके 'ऑपरेशन सिंदूर' पर कमेंट्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. एक्टर्स ने अपने पोस्ट में इंडिया की तरफ से हुए इस जवाबी हमले की निंदा की. जिसके बाद अब ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) की तरफ से एक्टर्स के खिलाफ एक बड़ी अपील सामने आई है. उन्होंने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री और सभी आर्टिस्ट्स से पाकिस्तानी एक्टर्स को सपोर्ट नहीं करने की अपील की है, साथ ही उन्हें परमनेंट बैन करने और देश को सभी से आगे रखने की भी मांग की है. 

AICWA ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए लिखा है, 'AICWA पाकिस्तानी एक्टर्स फवाद खान और माहिरा खान के इंडिया के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर पर दिए स्टेटमेंट्स की कड़ी निंदा करता है. माहिरा ने जहां इंडियन आर्मी के इस कदम को गंभीर रूप से कायरता बताया था, वहीं फवाद आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाने के बदले इंडिया के इस कदम की निंदा करते हुए नजर आए. ये बयान ना सिर्फ हमारे देश के लिए अपमानजनक हैं, बल्कि ये आतंकवाद के कारण मारे गए अनगिनत निर्दोष लोगों और हमारे देश के लिए शहीद होने वाले बहादुर सैनिकों का भी अपमान है. AICWA पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स पर लगे बैन को दोबारा सपोर्ट करता है. कोई भी इंडियन आर्टिस्ट किसी भी पाकिस्तानी टैलेंट के साथ किसी भी प्लेटफॉर्म के जरिए कोलैब नहीं करेगा.'

Advertisement

AICWA की इंडियन आर्टिस्ट्स से अपील, बंद हो पाकिस्तानी एक्टर्स का सपोर्ट

AICWA ने आगे अपनी प्रेस रिलीज में इंडियन आर्टिस्ट्स से भी खास अपील की है. उन्होंने इंडियन एक्टर्स को पाकिस्तानी टैलेंट के सपोर्ट में नहीं बोलने की मांग की है. AICWA ने लिखा, 'जहां पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स खुलेआम पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे और अपने देश के हित में खड़े दिखते हैं, वहीं इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को अब ये समझना होगा कि आर्ट के नाम पर इन आर्टिस्ट्स को बिना सोचे सपोर्ट करना देश के खिलाफ विश्वासघात होगा. हमारी इंडस्ट्री में कुछ लोग ऐसे हैं जो इन आर्टिस्ट्स के लिए अपनी सहानुभूति दिखाकर हमारे देश की भावनाओं को अनदेखा कर रहे हैं.'

AICWA ने इंडियन म्यूजिक कंपनीज और आर्टिस्ट्स से भी पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के साथ काम नहीं करने की मांग की है. उन्होंने सिंगर्स से पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के साथ ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर कोलैब नहीं करने की अपील करने के साथ, सभी आर्टिस्ट्स से देश के हित में खड़े रहने की अपील की है. अंत में, AICWA ने बॉलीवुड और अन्य फिल्म इंडस्ट्री से भी पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स पर लगे इस बैन का सम्मान करने और इसे सपोर्ट करने की मांग की है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement