
पिछले कुछ महीनों में देशभर से ऐसे कई मामले सामने आए जिसमें पत्नियों ने पति की हत्या कर दी या उनकी पिटाई की. सोशल मीडिया पर ऐसे मामलों को लेकर लोग काफी बहसें करते दिखे और IPC के सेक्शन 498A (अब भारतीय न्याय संहिता में सेक्शन 85) के दुरुपयोग की कहानियां बताने लगे. इसी बीच कहीं से #MenToo का भी शिगूफा छिड़ गया. विवाहित महिलाओं को न्याय दिलाने वाले कानूनों के दुरुपयोग पर लोग चर्चाएं करने लगे और इन कानूनों की तर्ज पर, विवाहित पुरुषों को न्याय दिलाने वाले कानूनों की भी बात होने लगीं.
ये सबकुछ सोशल मीडिया तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि मामला सुप्रीम कोर्ट तक चला गया. कोर्ट में एक केस पहुंचा जिसमें याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि IPC सेक्शन 498A, संविधान के आर्टिकल 14 उल्लंघन करता है. सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को डिसमिस कर दिया लेकिन इसके बावजूद पतियों के अधिकार का मुद्दा कोई मिस नहीं करना चाहता. अब इस मुद्दे पर एक मजेदार फिल्म आ रही है, जो थिएटर्स में आने से पहले ही विवादों में आने लगी है.
फिल्म में छिड़ा 498A के दुरुपयोग का मुद्दा
मलयालम फिल्म Abhyanthara Kuttavali का ट्रेलर हाल ही में बहुत चर्चा में रहा और इसकी वजह थी इस फिल्म में पत्नी से पीड़ित पति की कहानी. Abhyanthara Kuttavali के ट्रेलर में मलयालम इंडस्ट्री के जानेमाने स्टार आसिफ अली एक ऐसे पति के रोल में नजर आ रहे हैं जिसकी पत्नी ने उसपर घरेलू हिंसा और दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
ट्रेलर की शुरुआत में ही IPC 498A का जिक्र आता है. आसिफ, अदालत में बहुत लाचार एक्सप्रेशन देते हुए खड़े नजर आते हैं और एक वकील उनके ऊपर पत्नी पर अत्याचार करने के गंभीर आरोप लगाता नजर आता है. इसके बाद ट्रेलर में कहानी ट्विस्ट लेती है और इस आदमी के दोस्त ये कहते दिखते हैं कि पति पर इस तरह के अत्याचार करने वाली लड़कियों को तो कड़ा सबक सिखाया जाना चाहिए.
ट्रेलर में एक डायलॉग है कि 'पुराणों में सिर्फ सीता की ही नहीं, शूर्पनखा की भी कहानी मिलती है.' लेकिन अचानक से कहानी में ये क्या ट्विस्ट आया है और कोर्ट केस में उलझे पति-पत्नी के बीच का रहस्य क्या है, ये थिएटर्स में नजर आएगा.
छिड़ चुका है फिल्म पर विवाद
Abhyanthara Kuttavali का ट्रेलर आते ही दर्शकों में इसे लेकर चिंताएं शुरू हो चुकी हैं. डायरेक्टर सेतुनाथ पद्मकुमार की ये फिल्म वैसे तो एक कॉमेडी फिल्म है लेकिन जिस मुद्दे से ये डील कर रही है उससे दर्शकों को काफी सीरियस चिंताएं हो रही हैं. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस फिल्म की तारीफ इसलिए करते दिखे कि फाइनली कोई फिल्म पुरुषों के हक की बात करने जा रही है. जबकि दूसरी तरफ कुछ लोग इस बात से चिंतित दिखे कि पुरुष अधिकारों की आड़ में कहीं ये कहानी महिला अधिकारों की रक्षा करने वाले कानूनों को तो गलत नहीं बता रही. यहां देखिए Abhyanthara Kuttavali का ट्रेलर:
मलयालम सिनेमा सोशल मुद्दों पर बहादुरी और समझदारी भरी अप्रोच के लिए जाना जाता है और Abhyanthara Kuttavali का ट्रेलर देखकर भी ऐसा ही लगता है कि ये फिल्म भी इंडस्ट्री की तरफ से एक दिलचस्प और मजेदार कहानी लेकर आएगी. Abhyanthara Kuttavali 17 अप्रैल, गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. हिंदी दर्शक चाहें तो किसी ऐसे थिएटर में ये फिल्म देख सकते हैं जहां ये सबटाइटल के साथ दिखाई जा रही हो. वरना मलयालम फिल्मों का रिकॉर्ड देखते हुए ये उम्मीद की जा सकती है कि 4-6 हफ्तों में ये फिल्म किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी आ जाएगी.