scorecardresearch
 

आखिरी बार 'मिशन इम्पॉसिबल' पूरा करने चले टॉम क्रूज, दमदार है बुकिंग, मिलेगी इन बॉलीवुड फिल्मों से बड़ी ओपनिंग

Mission Impossible- Final Reckoning यानी 'मिशन इम्पॉसिबल 8' इस फ्रैंचाइजी की आखिरी फिल्म होगी. एडवांस बुकिंग के आंकड़े इशारा कर रहे हैं कि भारतीय फैन्स ने टॉम क्रूज के आइकॉनिक किरदार ईथन हंट को जोरदार फेयरवेल देने का मूड बना लिया है.

Advertisement
X
पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार 'मिशन इम्पॉसिबल: फाइनल रेकनिंग'
पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार 'मिशन इम्पॉसिबल: फाइनल रेकनिंग'

दुनिया के सबसे बड़े फिल्म स्टार्स में से एक टॉम क्रूज एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए तैयार हैं. पिछले 30 सालों से जनता को एक्शन और थ्रिल का सॉलिड डोज दे रही उनकी पॉपुलर फिल्म फ्रैंचाइजी 'मिशन इम्पॉसिबल' की आखिरी फिल्म शनिवार को भारत के थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. 

Advertisement

Mission Impossible- Final Reckoning 17 मई को भारत के थिएटर्स में रिलीज होगी. जबकि यूएस और दुनिया भर के थिएटर्स में ये फिल्म 23 मई को रिलीज होनी है. मेकर्स ने भारत में 'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज की पॉपुलैरिटी देखते हुए, यहां पर इसे ऑलमोस्ट एक हफ्ते पहले रिलीज करने का फैसला लिया है. 

भारत में इस फिल्म की पॉपुलैरिटी का एक सबूत नई फिल्म की एडवांस बुकिंग भी है. Mission Impossible- Final Reckoning यानी 'मिशन इम्पॉसिबल 8' इस फ्रैंचाइजी की आखिरी फिल्म होगी. एडवांस बुकिंग के आंकड़े इशारा कर रहे हैं कि भारतीय फैन्स ने टॉम क्रूज के आइकॉनिक किरदार ईथन हंट को जोरदार फेयरवेल देने का मूड बना लिया है. 

'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' में टॉम क्रूज (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

आखिरी 'मिशन इम्पॉसिबल' के लिए जोरदार एडवांस बुकिंग
8वीं 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्म के लिए भारत में सोमवार से एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी. रिपोर्ट्स बताती हैं कि शुक्रवार दोपहर तक इस फिल्म के लिए नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में करीब 1 लाख टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं. 

Advertisement

शनिवार को फिल्म थिएटर्स में रिलीज होनी है इसलिए अगले कुछ घंटों में एडवांस बुकिंग और ज्यादा तेज होगी. अनुमान लगाया जा सकता है कि शुक्रवार रात तक 'मिशन इम्पॉसिबल 8' के लगभग 1.5 लाख टिकट एडवांस में बुक हो चुके होंगे. 

धुआंधार होगी ओपनिंग 
Mission Impossible- Final Reckoning की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा, इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' से भी बहुत ज्यादा है. अजय की फिल्म के लिए रिलीज से पहले नेशनल चेन्स में करीब 82 हजार टिकट बुक हुए थे. जबकि 'रेड 2' का ओपनिंग कलेक्शन 20 करोड़ रुपये के बहुत करीब था. 

नेशनल चेन्स में 1 लाख से 1.2 लाख के बीच एडवांस बुकिंग वाली फिल्मों में पिछले साल रिलीज हुईं 'कल्कि 2898 AD' और 'फाइटर' की ओपनिंग भी 22 करोड़ से 25 करोड़ के बीच रही थी. 

2023 में रिलीज हुई 'मिशन इम्पॉसिबल 7' के पहले दिन के लिए नेशनल चेन्स में लगभग 85 हजार टिकट एडवांस में बुक हुए थे. इस बुकिंग के साथ टॉम क्रूज की फिल्म ने इंडिया में 12.3 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. जबकि 'मिशन इम्पॉसिबल 8' की बुकिंग इससे बहुत आगे निकलने वाली है. तगड़े ओपनिंग कलेक्शन के लिए एडवांस बुकिंग के साथ ही, जनता का वर्ड ऑफ माउथ बहुत सॉलिड होना चाहिए. 

Advertisement

इस मामले में Mission Impossible- Final Reckoning बहुत दमदार है और दर्शकों में फिल्म का क्रेज साफ दिख रहा है. यानी हर समीकरण इशारा कर रहा है कि 'मिशन इम्पॉसिबल 8' कम से कम 20 करोड़ से 22 करोड़ की रेंज में ओपनिंग करने वाली है. अगर शनिवार को थिएटर्स में इस फिल्म को जमकर वॉक-इन दर्शक मिले तो फिल्म की ओपनिंग का फाइनल आंकड़ा और भी बड़ा हो सकता है. 

2025 में बॉलीवुड के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म विक्की कौशल स्टारर 'छावा' है जिसने पहले दिन 33 करोड़ कमाए थे. इसके बाद 27 करोड़ की ओपनिंग के साथ सलमान की 'सिकंदर' आती है. जबकि अजय देवगन की 'रेड 2' 19.7 करोड़ के साथ तीसरे नंबर पर आती है. फिलहाल ये तय नजर आ रहा है कि 'मिशन इम्पॉसिबल 8' का ओपनिंग कलेक्शन 'रेड 2' और उन बाकी बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ देगा, जिनकी ओपनिंग 19 करोड़ से कम रही. जैसे 'केसरी 2', 'स्काईफोर्स' और 'जाट'. 

भारत में 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्मों का रिकॉर्ड?
टॉम क्रूज ने ईथन हंट का किरदार पहली बार 1996 में आई पहली 'मिशन इम्पॉसिबल' में निभाया था. इस फिल्म ने इंडिया में काफी दमदार कमाई की थी. तब हॉलीवुड फिल्मों के लिए भारत का फिल्म मार्किट बहुत ओपन नहीं था फिर भी इस फिल्म ने यहां बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया था. ये उस समय के हिसाब से बहुत सॉलिड कमाई थी. अभी तक आई सात मिशन इम्पॉसिबल फिल्मों का इंडिया कलेक्शन कुछ इस तरह है:

Advertisement

इसके बाद हर नई फिल्म के साथ 'मिशन इम्पॉसिबल' की कमाई भारत में बढ़ती चली गई. इस सीरीज की कमाई सबसे ज्यादा तब बढ़ी जब चौथी फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल' में बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर नजर आए. इसका असर तीसरी और चौथी फिल्मों के बीच कमाई में आए जंप से साफ नजर आता है.

अब इस सीरीज की आखिरी फिल्म Mission Impossible- Final Reckoning से जिस तरह की ओपनिंग का अनुमान मिल रहा है, वो इशारा करता है कि ये पिछली फिल्म के मुकाबले काफी ज्यादा कमाने वाली है. मगर इस फिल्म से एक और बड़ी उम्मीद लगाई जा रही है. 

भारत में टॉप हॉलीवुड फिल्में
'मिशन इम्पॉसिबल' की भारत में पॉपुलैरिटी तो बहुत है. मगर इस सीरीज की एक भी फिल्म, भारत में सबसे कमाऊ हॉलीवुड फिल्मों की टॉप 5 लिस्ट में शामिल नहीं है. देखें लिस्ट:

लेटेस्ट 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्म की एडवांस बुकिंग जोरदार है और जनता में इसका क्रेज भी नजर आ रहा है. अब बस ये देखना है कि ये क्रेज फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के पार ले जाता है या नहीं. अगर टॉम क्रूज की फिल्म ने इंडिया में ये लैंडमार्क पर कर लिया तो ये बड़े आराम से यहां बिजनेस करने वाली टॉप 5 हॉलीवुड फिल्मों में शामिल हो जाएगी. उनकी जबरदस्त भारतीय फैन फॉलोइंग का इससे बड़ा मार्क और क्या ही होगा!

Live TV

Advertisement
Advertisement