हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहती हैं. जेनिफर पिछले काफी समय से 'बैटमैन' एक्टर बेन एफ्लेक को डेट कर रही हैं. दोनों का रिश्ता काफी गहरा हो गया है. अक्सर दोनों को पब्लिक में रोमांस और किस करते देखा जाता है. अब जेनिफर ने शादी को लेकर बात की है.
चौथी बार शादी करेंगी जेनिफर?
जेनिफर लोपेज इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मैरी मी' का प्रमोशन कर रही हैं. ऐसे में वह एक शो में पहुंचीं, जहां उनसे शादी को लेकर सवाल किया गया. 52 साल की जेनिफर लोपेज तीन बार शादी कर चुकी हैं. ऐसे में उन्होंने चौथी बार शादी करने को लेकर कहा कि वह 'हैप्पिली एवर आफ्टर' में विश्वास रखती हैं.
“You know me, I’m a romantic.” -@JLo to @hodakotb on whether she would consider getting married again pic.twitter.com/kvpimNZp36
— TODAY (@TODAYshow) November 18, 2021
जेनिफर ने अपने शादी के आईडिया को शेयर करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि मैं ऐसा करूंगी. आप मुझे जानते हैं. मैं एक रोमांटिक इंसान हूं. मैंने पहले भी कई बार शादी की है. मैं अभी भी पूरी तरह से हैप्पिली एवर आफ्टर में विश्वास रखती हूं. 100 प्रतिशत.' जेनिफर की इस बात से अनुमान लगाया जा रहा है कि वह और बेन जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
पहले भी रिश्ते में रहे हैं जेनिफर और बेन
बेन एफ्लेक को जेनिफर लोपेज ने साल 2002 में भी डेट किया था. दोनों की सगाई भी हो गयी थी. लेकिन ये रिश्ता नहीं चल पाया और दोनों दो साल बाद अलग हो गए. इस साल एक बार फिर दोनों के रोमांस की शुरुआत हुई. अभी दोनों हर तरफ अपने प्यार का जादू फैलाने में बिजी हैं. फैंस जेन और बेन की जोड़ी के लिए बेहद खुश हैं और प्यार भी लुटा रहे हैं.