लीजेंड सिंगर एरेथा फ्रैंकलिन के जीवन पर बन रही फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के बारे में सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर हडसन के साथ बातचीत चल रही है. फिल्म को 2017 में उत्तरी अमेरिका के सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना है.
फिल्म में फ्रैंकलिन की भूमिका निभाने का ऑफर पहले एक्ट्रेस हेली बेरी को दिया गया था, लेकिन अब इस रोल के लिए जेनिफर से बात की जा रही है. एक वेबसाइट के मुताबिक, हालांकि अभी दोनों पक्षों में फिल्म को लेकर करार नहीं हुआ है, लेकिन जेनिफर के प्रतिनिधि ने संकेत दिया है कि फ्रैंकलिन के रोल का ऑफर उनके पास है.
फिल्म की कहानी 1960-70 के दशकों में एरेथा फ्रैंकलिन के सिंगर के रूप में उभरने के बारे में होगी. फिल्म पिता एवं पति के साथ उनके निजी संबधों और म्यूजिक करियर में इसके प्रभाव के बारे में भी प्रकाश डालेगी.
इनपुट: IANS