scorecardresearch
 

शादी के चंद घंटों बाद हुई 37 साल के सिंगर की मौत, सदमे में पत्नी

37 साल के हॉलीवुड सिंगर जेक फ्लिंट का निधन हो गया है. उनके पब्लिसिस्ट क्लीफ डॉयल ने इस खबर की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि 26 नवंबर, शनिवार को ब्रेंडा संग शादी करने के कुछ घटों बाद जेक फ्लिंट ने नींद में दम तोड़ दिया था. जेक की पत्नी ब्रेंडा इस हादसे से सदमे में हैं.

Advertisement
X
जेक फ्लिंट, उनकी पत्नी ब्रेंडा फ्लिंट
जेक फ्लिंट, उनकी पत्नी ब्रेंडा फ्लिंट

हॉलीवुड के फेमस कंट्री सिंगर जेक फ्लिंट का निधन हो गया है. उन्होंने 26 नवंबर को शादी की थी. इसके कुछ घंटों बाद वो अपनी नींद में दुनिया छोड़ गए. सिंगर के अचानक हुए निधन से उनकी पत्नी ब्रेंडा, उनका परिवार और करीबी सदमे में हैं. जेक 37 साल के थे. उनकी मौत के कारण का पता अभी नहीं लग पाया है.

सदमे में है जेक की पत्नी

जेक फ्लिंट ओक्लहोमा के रहने वाले थे. सिंगर के पब्लिसिस्ट क्लीफ डॉयल ने इस खबर की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि 26 नवंबर, शनिवार को ब्रेंडा संग शादी करने के कुछ घटों बाद जेक फ्लिंट ने नींद में दम तोड़ दिया था. जेक की पत्नी ब्रेंडा का हाल पति के अचानक जाने के बाद बेहद बुरा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर पोस्ट भी शेयर किया है.

ब्रेंडा फ्लिंट ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'हमें अभी अपनी शादी की तस्वीरें देखनी चाहिए थीं, लेकिन मुझे इस समय अपने पति को किन कपड़ों में दफनाना है ये सोचना पड़ रहा है. लोगों को इतना दुख नहीं मिलना चाहिए. मेरा दिल चला गया है और मुझे उसकी जरूरत है. मैं चाहती हूं कि वो वापस आ जाए. मैं ये सहन नहीं कर सकती. मुझे वो यहां वापस चाहिए.'   

Advertisement

पब्लिसिस्ट ने कही ये बात

एंटेरटेनमेंट टूनाइट से बात करते हुए क्लीफ डॉयल ने कहा, 'जेक फ्लिंट ओक्लहोमा के रेड डर्ट म्यूजिक सीन के एम्बेसडर थे. वो एक बेहतरीन सिंगर, रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट और डिमांड में रहने वाले लाइव परफॉर्मर थे. उनके दयालु स्वभाव और इंसानियत का प्रमाण यही है कि वो दूसरे आर्टिस्ट को हमेशा सपोर्ट करते थे. जिसे भी जरूरत होती उसके लिए हमेशा मदद का हाथ आगे बढ़ाते थे. उनकी प्यारी मुस्कुराहट और मजाकिया अंदाज को कई लोग पसंद करते थे. मैं मानता हूं कि उनके म्यूजिक के साथ-साथ उनकी लेगेसी भी हमेशा बनी रहेगी.'

जेक फ्लिंट की दोस्त और पूर्व मैनेजर ब्रेंडा क्लाइन ने भी उनके निधन पर शोक जताया है. ब्रेंडा ने बताया कि फ्लिंट उनके बेटे जैसे थे. उन्होंने कहा कि सिंगर का जाना एक बड़ी त्रासदी है. साथ ही उन्होंने जेक फ्लिंट के परिवार और दोस्तों को संवेदनाएं भेजीं. फैंस के बीच भी जेक फ्लिंट के निधन से शोक पसर गया है. उनके चाहनेवाले उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

जेक फ्लिंट ने साल 2016 में अपना सिंगिंग डेब्यू किया था. उनकी पहली एल्बम का नाम I'm Not OK थी. 2020 में उनकी दूसरी एल्बम आई, जिसका नाम उन्होंने अपने नाम पर रखा था. उनके गाने फायरलाइन, व्हाट्स योर नेम संग अन्य काफी फेमस हुए थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement