सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' सिनेमाघरों में लगी हुई है. ऐसे में सलमान खान ने एक वीडियो (Video) शेयर किया है. इस वीडियो में उनके चाहनेवाले उनके पोस्टर पर दूध चढ़ा रहे हैं. सलमान (Salman Khan) ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'कई लोगों को पानी भी नसीब नहीं होता और आप ऐसे दूध बर्बाद कर रहे हो. अगर आपको दूध देना ही है तो मैं दरख्वास्त करता हूं कि गरीब बच्चों को पिलाएं, जिन्हें दूध पीने को नहीं मिलता.' कोरोना काल में लंबे समय का इंतजार करने के बाद सलमान खान की फिल्म 'अंतिम' थिएटर में रिलीज हुई है. फिल्म को लेकर फैंस के बीच खास उत्साह है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.