scorecardresearch
 

पहली फिल्म में मिला 'मनहूस' का तमगा, 12 फिल्मों से हाथ धो बैठी थीं विद्या बालन

विद्या बालन के बुरे दिन 2004 में जाकर खत्म हुए जब उन्हें फिल्म परिणीता में काम मिला. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में द डर्टी पिक्चर, लगे रहो मुन्ना भाई, हे बेबी, भूल भुलैया, पा, इश्किया संग कई अन्य फिल्मों में काम किया. विद्या बालन ने साबित करके दिखाया कि वह एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाने का हुनर रखती हैं. अब अमेजन प्राइम पर विद्या बालन की नई फिल्म शेरनी रिलीज हुई है. 

Advertisement
X
विद्या बालन
विद्या बालन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फिल्म के बंद पड़ने का विद्या बालन पर डाला गया था इल्जाम.
  • परिणीता फिल्म से पलटी थी विद्या की किस्मत, हुई थी सराहना.
  • शेरनी के साथ अमेजन प्राइम पर आ गई हैं विद्या बालन.

विद्या बालन बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं. विद्या ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो हम पांच से की थी. इसके बाद उन्हें 2006 में आई बॉलीवुड फिल्म परिणीता में देखा गया. परिणीता में विद्या बालन ने सैफ अली खान और संजय दत्त के साथ काम कर खूब सराहना बटोरी थी. हालांकि उनका हम पांच से परिणीता तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा था. 

ग्रेजुएशन कर नौकरी के बारे में सोच रही थीं विद्या

विद्या बालन के करियर में एक समय ऐसा आया था जब उन्हें मनहूस बुलाया गया और उन्हें एक-दो नहीं बल्कि 12 प्रोजेक्ट्स से हाथ धोना पड़ा था. इस बारे में विद्या बालन ने एक इंटरव्यू में बात की थी. उन्होंने कहा, 'मैंने हम पांच 1996 में किया था और मैंने परिणीता में काम करना साल 2004 में किया था. इसके बीच के आठ सालों में मैंने सेंट जेवियर से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी और अपने एमबीए की पढ़ाई के लिए गई. मैंने सोचा था कि और कुछ नहीं तो पढ़ाई तो होगी कहीं कुछ नौकरी मिल जाएगी. क्योंकि मेरे मां-बाप कहते थे कि ग्रेजुएशन जरूरी है.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

जब फिल्म के रुकने पर मिला मनहूस होने का तमगा

उन्होंने आगे कहा, 'साउथ में मैंने एक मलयालम फिल्म की थी सुपरस्टार मोहनलाल और डायरेक्टर कमन के साथ. उन दोनों की जोड़ी बहुत सफल और फेमस थी. उन्होंने आठ फिल्में साथ की थीं और नौवीं फिल्म में मैं थी. लेकिन फिर उन दोनों के बीच पंगा हो गया तो उन्होंने कहा कि अच्छा फिल्म क्यों बंद पड़ गई क्योंकि इस फिल्म में ये थी. उन्होंने सारा इल्जाम मुझपर डाल दिया और कहा कि मैं मनहूस हूं. उस समय फिल्म के पहले शेड्यूल के दौरान ही वर्ड ऑफ माउथ बहुत अच्छा था और तकरीबन 12 फिल्मों के लिए मैं सेलेक्ट की गई थी.'

Advertisement

अक्षय-ट्विंकल की सीक्रेट वेडिंग, शामिल हुए 50 मेहमान, आमिर खान ने की वीडियोग्राफी

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

12 फिल्मों समेत विज्ञापनों से बाहर हुई थीं विद्या

विद्या ने आगे बताया कि कैसे मोहनलाल की फिल्म बंद पड़ने के बाद उन्हें बाकी प्रोजेक्ट्स से ही हाथ धोना पड़ा. उन्होंने कहा, 'उसके बाद 12 की 12 फिल्मों से मैं धीरे-धीरे निकाली गई. क्योंकि सबको लगा था कि अगर इसकी पहली ही फिल्म में दिक्कत हो गई तो शायद इस लड़की को लेना नहीं चाहिए. इसके बाद मुझे तमिल की कुछ फिल्में मिलीं लेकिन उनमें से भी मुझे निकाल दिया था. तीन सालों तक मुझे ये सब देखना पड़ा और मेरे दिमाग में यह बात घर कर गई थी कि मैं मनहूस हूं. यहां तक कि मैं उस समय विज्ञापनों में खूब काम करती थी और उन तीन सालों में मुझे विज्ञापनों में भी रिप्लेस कर दिया गया था.'

हालांकि विद्या बालन के बुरे दिन 2004 में जाकर खत्म हुए जब उन्हें फिल्म परिणीता में काम मिला. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में द डर्टी पिक्चर, लगे रहो मुन्ना भाई, हे बेबी, भूल भुलैया, पा, इश्किया संग कई अन्य फिल्मों में काम किया. विद्या बालन ने साबित करके दिखाया कि वह एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाने का हुनर रखती हैं. अब अमेजन प्राइम पर विद्या बालन की नई फिल्म शेरनी रिलीज हुई है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement