हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक और जाना माना कलाकार अब दुनिया को अलविदा कह गया है. एक्टर विक्रम गोखले का निधन हो गया है. 26 नवंबर की दोपहर को विक्रम ने अपनी आखिरी सांस ली. वो काफी दिनों ने पुणे के एक अस्पताल में भर्ती थी. कई दिनों से उनके निधन की अफवाहें चल रही थीं, जिन्हें उनका परिवार झुठला रहा था. अब जब एक्टर सच में दुनिया छोड़ गए हैं, तो फिल्म इंडस्ट्री में शोक पसर गया है.
शोक में अक्षय कुमार
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, अनुपम खेर, रवीना टंडन और अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर शोक जताया है. अक्षय ने विक्रम गोखले के साथ फिल्म 'भूल भुलैया' में काम किया था. इस फिल्म में अक्षय ने डॉक्टर और विक्रम ने एक बाबा का रोल निभाया था. एक्टर को याद करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, 'विक्रम गोखले जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हो रहा है. मैंने उनके साथ भूल भुलैया और मिशन मंगल जैसी फिल्मों में काम किया है. अभी उनसे और बहुत कुछ सीखना था. ओम शांति.'
अनुपम खेर और रवीना टंडन ने भी ट्वीट कर दुख जताया है. अशोक पंडित ने लिखा, 'मराठी रंगमंच, टीवी और सिनेमा के बादशाह आदरणीय #VikramGokhale जी हमारे बीच में नहीं रहे. इंडस्ट्री के लिए यह बहुत बड़ा नुकसान है. उनके परिवार को हमारी तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. ओम शांति.'
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी विक्रम गोखले को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'विक्रम गोखले जी बहुत क्रिएटिव और बेहतरीन एक्टर थे. अपने लंबे एक्टिंग करियर में निभाए अलग और दिलचस्प रोल्स के लिए उन्हें याद किया जाएगा. उनके निधन से दुख हुआ. उनके परिवार, दोस्तों और चाहनेवालों को मेरी ओर से संवेदनाएं. ओम शांति.'
Very sad to know of the demise of Vikram Gokhale ji. Worked with him in films like Bhool Bhulaiyaa, Mission Mangal, had so much to learn from him. Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/WuA00a2bpO
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 26, 2022
Vikram Gokhale Ji was a creative and versatile actor. He will be remembered for many interesting roles in his long acting career. Saddened by his demise. Condolences to his family, friends and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 26, 2022
ॐ शांति 🙏🏻 https://t.co/mLJzRqC3wT
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) November 26, 2022
विक्रम गोखले ! #VikramGokhale 💔💔💔
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 26, 2022
मराठी रंगमंच , टीवी और सिनेमा के बादशाह आदरणीय #VikramGokhale जी हमारे बीच में नहीं रहे !
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) November 26, 2022
इंडस्ट्री के लिए यह बहुत बड़ा नुक़सान है !
उनके परिवार को हमारी तरफ़ से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ !
ओम शांति ! 🙏🏼 pic.twitter.com/glr8HxEkcT
विक्रम गोखले पुणे के दीनानाथ अस्पताल में पिछले कई दिनों से भर्ती थे. उनकी हालत काफी नाजुक थी और डॉक्टर लगातार उन्हें ठीक करने की कोशिश में लगे हुए थे. अस्पताल से एक्टर को लेकर अपडेट भी आया था, जिसमें बताया गया था कि विक्रम गोखले वेंटिलेटर पर हैं और जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. उन्हें मल्टिपल ऑर्गन फेलियर हुआ था.
Indian cinema lost a gem of an actor. Had the privilege of working with him in Aiyyari and shared few great moments with him on the set ! Saddened to hear about Shri Vikram Gokhale ji’s demise. My thoughts & prayers are with the family 🙏🏼#OmShanti #VikramGokhale
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) November 26, 2022
My heartfelt condolences on the passing away of Veteran Actor Vikram Gokhale ji. He was known for his impactful performances in numerous films over five decades. Indian Film industry has lost an iconic actor.
May his soul rest in peace. Om Shanti.#VikramGokhale pic.twitter.com/bvyEMvy7NU— Praful Patel (@praful_patel) November 26, 2022
Vikram Gokhale Ji was a very seasoned actor, his demise is deeply saddening. He left an indelible mark on the hearts of all cinema lovers. His work will always be remembered. My condolences to his family, friends and followers. Om Shanti Shanti Shanti.
— Amit Shah (@AmitShah) November 26, 2022
I had the honour & privilege to work with Vikram Gokhale ji in one of the films that is very very close to my heart and his contribution to that film was immense, had a great time working with him…he was a great actor of Indian Cinema...(1/2) pic.twitter.com/YG8RYbUgnE
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) November 26, 2022
दशकों तक छाए रहे विक्रम
करियर की बात करें, तो विक्रम गोखले ने एक्टिंग की शुरुआत 1971 में की थी. उनकी पहली फिल्म परवाना थी, जिसमें वो अमिताभ बच्चन संग नजर आए. इसके बाद उन्होंने हम दिल दे चुके सनम, खुदा गवाह, अग्निपथ संग कई अन्य में काम किया. उनकी आखिरी फिल्म शिल्पा शेट्टी और अभिमन्यु दसानी स्टारर निकम्मा थी. विक्रम गोखले ने थिएटर, मराठी सिनेमा और टेलीविजन इंडस्ट्री में भी हाथ आजमाया था. साथ ही वो डायरेक्टर भी थे.