
गॉर्जियस डीवा सुष्मिता सेन की हर एक तस्वीर के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड रहते हैं. सुष्मिता सेन के फैंस अब दिल थाम लीजिए, क्योंकि एक्ट्रेस ने अपनी सुपर सेंसेशनल तस्वीर जो शेयर की है. सुष्मिता सेन इन दिनों मालदीव में वेकेशन पर हैं. इस शानदार ट्रिप की मोस्ट ग्लैमरस तस्वीर को एक्ट्रेस ने फैंस संग साझा किया है.
वेकेशन पर सुष्मिता
सुष्मिता ने एक फोटो शेयर की है जिसमे वे पूल किनारे मोनोकनी में रिलैक्स करती दिख रही हैं. टॉप व्यू से ली गई तस्वीर ने फैंस को एक्ट्रेस का दीवाना बना दिया है. फोटो में सुष्मिता के ग्लैम लुक की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है. सुष्मिता की टोन्ड फिगर के तो क्या ही कहने, इस फोटो के जरिए वे अपनी फिट बॉडी भी फ्लॉन्ट करती दिखीं. फोटो पर लिखे एक्ट्रेस के कैप्शन से मालूम पड़ता है कि वो वेकेशन को कितना एंजॉय कर रही हैं.
Uorfi Javed ने बिजली के तारों से बनाई सिजलिंग ड्रेस, फैंस बोले- स्विच चालू कर रे...
सुष्मिता की इस फोटो पर उनकी भाभी चारु असोपा ने प्यार लुटाया है. फैंस उन्हें ऑरिजनल दिलबर गर्ल बुला रहे हैं. सुष्मिता के ग्लैमरस अपील की तारीफ करते हुए फैंस थक नहीं रहे हैं. सुष्मिता ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वे पूल के अंदर हैं और समंदर के शानदार व्यू को एंजॉय कर रही हैं. सुष्मिता का वीडियो में बैक पोज नजर आता है. इस वीडियो को फैंस ने खूबसूरत बताया है. मालदीव से एक्ट्रेस अपनी एक से बढ़कर एक स्टनिंग तस्वीरें शेयर कर रही हैं.
सुष्मिता सेन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पॉपुलर वेब सीरीज आर्या का तीसरा सीजन अगले साल रिलीज होने वाला है. सीरीज के दोनों पार्ट हिट गए हैं. इस सीरीज ने सुष्मिता के करियर में बड़ा कमबैक दिया है. आर्या में सुष्मिता की दमदार और पावरफुल एक्टिंग की लोगों ने जमकर तारीफ की है.