बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' बस कुछ ही घंटों में थिएटर्स में होगी. बौद्धिक रूप से अलग क्षमता वाले खिलाड़ियों की बास्केटबॉल टीम के कोच बने आमिर खान नदे फिल्म के ट्रेलर में जनता को बहुत इम्प्रेस किया है. 'सितारे जमीन पर' का मैसेज और इमोशनल ड्रामा बहुत दमदार नजर आ रहा है.
आमिर की पिछली फिल्में भले ही जनता को बहुत पसंद ना आई हों, मगर इस बात में कोई शक नहीं है कि कंटेंट के मामले में आमिर जनता के फेवरेट सुपरस्टार हैं. और यही बात 'सितारे जमीन पर' को एक सरप्राइज पैकेज बनाती है. फिल्म के प्रमोशन में जुटे आमिर को पिछले कुछ दिनों में उनके इंटरव्यूज की वजह से जनता का जो प्यार मिल रहा है, वो उनकी नई फिल्म का एक्स-फैक्टर है.
'सितारे जमीन पर' की बुकिंग बहुत लेट शुरू हुई मगर जिस तरह टिकट बुक हो रहे हैं उससे ये इशारा मिल रहा है कि ये फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत करने जा रही है. अगर सुबह के शोज से फिल्म का रिस्पॉन्स पॉजिटिव रहा तो आमिर एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर सकते हैं. आइए बताते हैं 'सितारे जमीन पर' की ओपनिंग का अनुमान क्या कहता है.
दमदार चल रही एडवांस बुकिंग
'सितारे जमीन पर' के लिए एडवांस बुकिंग बुधवार दोपहर, यानी रिलीज से केवल डेढ़ दिन पहले शुरू हुई. रिपोर्ट्स बताती हैं कि पहले आमिर का प्लान फिल्म को लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज करके, डिमांड के हिसाब से स्क्रीन्स बढ़ाने का था. लेकिन थिएटर्स से डिमांड देखते हुए अब फिल्म की रिलीज बड़ी की गई है और ये लगभग 3000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट कहती है कि गुरुवार दोपहर तक 'सितारे जमीन पर' के लिए 57 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं. इस बुकिंग से फिल्म ने करीब 1.5 करोड़ रुपये का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन भी कर लिया है. ब्लाक सीट्स को जोड़ा जाए तो 'सितारे जमीन पर' का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन 4 करोड़ से भी ज्यादा है. मगर इस फिल्म की बुकिंग दिन बीतते-बीतते रफ्तार पकड़ रही है.
ऐसे में गुरुवार का दिन खत्म होने तक फिल्म के एक लाख टिकट भी एडवांस में बुक हो सकते हैं. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि 'सितारे जमीन पर' पहले दिन 7-8 लाख रुपये की रेंज में ओपनिंग कर सकती है.
आमिर के फेवर में हैं ये बातें
'सितारे जमीन पर' 2007 में आई आमिर की बेहद पॉपुलर फिल्म 'तारे जमीन पर' का सीक्वल है. सीक्वल फैक्टर पिछली कई बॉलीवुड फिल्मों के पक्ष में काम करता नजर आया है जैसे 'रेड 2'. 'भूल भुलैया 3' या फिर हाल ही में रिलीज हुई 'हाउसफुल 5'.
आमिर की पिछली दो फिल्में भले जनता को इम्प्रेस ना कर सकी हों मगर इस बात में कोई शक नहीं है कि जनता को उनसे दमदार कंटेंट की एक उम्मीद तो हमेशा रहती है. और 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर बहुत प्रॉमिसिंग है. आमिर का ये प्रॉमिस अगर सुबह के शोज में अच्छा रिस्पॉन्स लेकर आता है और इन शोज से जनता का पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ निकलकर सामने आया तो 'सितारे जमीन पर' बड़ा कमाल करेगी. अगर रिव्यूज भी पॉजिटिव रहे तो आमिर की फिल्म पहले दिन 9-10 करोड़ की रेंज में भी ओपनिंग कलेक्शन कर सकती है.
इस साल सनी देओल की फिल्म 'जाट' और अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' ने 8-10 करोड़ की रेंज में ओपनिंग की है और आमिर की फिल्म भी इसी रेंज में शुरुआत कर सकती है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'सितारे जमीन पर' का बजट 80 करोड़ है, ऐसे में 8-10 करोड़ की शुरुआत के साथ मिला पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ फिल्म को हिट बनाने के लिए काफी है.