scorecardresearch
 

'सितारे जमीन पर' से आमिर की धुआंधार वापसी, वीकेंड में हुई शानदार कमाई, 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी है रफ्तार

मीन पर' ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर जैसे तूफान ही खड़ा कर दिया. इस फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में जिस तरह की कमाई की है उससे आमिर खान की बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार वापसी हुई है. इस फिल्म से 9 साल बाद आमिर को एक हिट फिल्म मिलने जा रही है.

Advertisement
X
'सितारे जमीन पर' से आमिर की धुआंधार वापसी, वीकेंड में हुई शानदार कमाई
'सितारे जमीन पर' से आमिर की धुआंधार वापसी, वीकेंड में हुई शानदार कमाई

सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' जो कमाल कर रही है उसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी. आमिर की फिल्म को पहले ही दिन क्रिटिक्स से जमकर पॉजिटिव रिव्यू मिले और फिल्म देखने के बाद जनता का वर्ड ऑफ माउथ इसके लिए बहुत पॉजिटिव नजर आया. इन शानदार तारीफों का असर शनिवार को फिल्म की कमाई पर दिखा और पहले दिन के मुकाबले 'सितारे जमीन पर' की कमाई दूसरे दिन लगभग दोगुनी हो गई.

शनिवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखते हुए ये तय था कि संडे को आमिर की फिल्म एक बार फिर दमदार कलेक्शन करेगी. लेकिन 'सितारे जमीन पर' ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर जैसे तूफान ही खड़ा कर दिया. इस फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में जिस तरह की कमाई की है उससे आमिर खान की बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार वापसी हुई है. इस फिल्म से 9 साल बाद आमिर को एक हिट फिल्म मिलने जा रही है. आइए बताते हैं कि इस वीकेंड 'सितारे जमीन पर' ने बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाका किया. 

तीन दिन में करीब तीन-गुना बढ़ी कमाई 
'सितारे जमीन पर' उस तरह की फिल्म नहीं है जिसका स्केल बहुत बड़ा होता है और पैकेजिंग एक बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर की तरह की जाती है. ये एक खूबसूरत मैसेज देने वाली, मीडियम बजट फिल्म है जिसमें आमिर खान लीड किरदार निभा रहे हैं. आमिर की पिछली दो फिल्में बहुत बड़ी फ्लॉप रही हैं इसलिए भी उनकी नई फिल्म सिर्फ कंटेंट के भरोसे थी. 'सितारे जमीन पर' के रिलीज होने से पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि ये 8 करोड़ के आसपास ओपनिंग कलेक्शन करने वाली है. 

Advertisement

मगर शुक्रवार को जब फिल्म की तारीफें आनी शुरू हुईं और सुबह के शोज से जनता का पॉजिटिव रिस्पॉन्स आया तो फिल्म ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी. शुक्रवार का दिन 'सितारे जमीन पर' ने 10.70 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ खत्म किया. फिल्म की परफॉरमेंस पर तारीफों का असली असर शनिवार को नजर आया और दूसरे दिन इसकी कमाई ऑलमोस्ट डबल हो गई. शनिवार को फिल्म का कलेक्शन 19.90 करोड़ हुआ. 

दो दिन में जनता को यकीन हो गया कि आमिर इस बार अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में सोशल मैसेज के साथ एंटरटेन करने वाली दमदार फिल्म लेकर आए हैं. जनता के इस भरोसे का कमाल ये है कि ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान फिल्म का संडे कलेक्शन 28 करोड़ के आसपास आंक रहे हैं. यानी तीन दिनों में 'सितारे जमीन पर' का कलेक्शन लगभग तीन गुना हो गया. पहले वीकेंड में 'सितारे जमीन पर' ने बॉक्स ऑफिस से करीब 58 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है.

आमिर के टॉप वीकेंड कलेक्शन 
बॉक्स ऑफिस पर आमिर के नाम कई तगड़े रिकॉर्ड हैं. उनकी सबसे बड़ी ओपनिंग 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' से आई थी और ये बॉलीवुड में पहली 50 करोड़ की ओपनिंग थी. तुलना करें तो आमिर की सबसे बड़ी ओपनिंग, 'सितारे जमीन पर' की ओपनिंग से 5 गुना ज्यादा थी. लेकिन तीन दिनों में आमिर की फिल्म ने क्या कमाल किया है इसका सबूत एक अलग रिकॉर्ड है. 

Advertisement

'सितारे जमीन पर' की ओपनिंग भले आमिर के करियर के टॉप 5 में ना आती हो, मगर इसका वीकेंड कलेक्शन उनके टॉप 5 वीकेंड कलेक्शंस में जगह बना चुका है. जहां आमिर के करियर में सबसे बड़ा वीकेंड कलेक्शन 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' (123 करोड़) से आया है, वहीं 'सितारे जमीन पर' से उन्हें करियर की पांचवां बेस्ट वीकेंड कलेक्शन मिला है. 

2025 के सबसे बड़े वीकेंड कलेक्शन 
इस साल 'छावा' ने 121 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन के साथ जिस तरह का वीकेंड निकाला, उसकी बराबरी अभी तक तो कोई फिल्म नहीं कर सकी है. दूसरे नंबर पर 91.83 करोड़ के साथ अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' आती है. जबकि 73 करोड़ से थोड़े ज्यादा कलेक्शन के साथ अजय देवगन की 'रेड 2' और अक्षय कुमार की 'स्काईफोर्स' तीसरे और चौथे नंबर पर हैं. अब करीब 58 करोड़ के साथ 'सितारे जमीन पर' 2025 में बॉलीवुड का पांचवां बेस्ट वीकेंड कलेक्शन लेकर आई है. 

'द कश्मीर फाइल्स' की तरह बढ़ रही कमाई 
जनता से मिली तारीफों के भरोसे शानदार कमाई करने वाली फिल्मों में, 2022 में आई 'द कश्मीर फाइल्स' एक मिसाल मानी जाती है. बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 4 करोड़ से भी कम कलेक्शन करने वाली इस फिल्म का कुल कलेक्शन 250 करोड़ से ज्यादा था. ओपनिंग पर 3.55 करोड़ कलेक्शन करने वाली 'द कश्मीर फाइल्स' ने पहले शनिवार को 8.50 करोड़ और पहले रविवार को 15.10 करोड़ कलेक्शन किया था. 

Advertisement

आमिर की 'सितारे जमीन पर' ने पहले दिन 'द कश्मीर फाइल्स' से काफी ज्यादा कमाई की मगर वीकेंड में इसे 180% तक की ग्रोथ मिली है. 'सितारे जमीन पर' का क्रेज पटना, गोरखपुर, वाराणसी, जयपुर और अहमदाबाद जैसे शहरों में भी खूब नजर आया. इन शहरों में फिल्म के कई शोज 80% तक भरे नजर आए. ये दिखाता है कि आमिर की नई फिल्म सिर्फ मेट्रो शहरों और मल्टीप्लेक्स थिएटर्स में ही कमाई नहीं कर रही. इसकी ऑडियंस काफी बढ़ चुकी है और ये फैक्टर फिल्म को हफ्ते के कामकाजी दिनों में सॉलिड कमाई करवाता रहेगा. 

'सितारे जमीन पर' का रिपोर्टेड बजट 80 करोड़ रुपये बताया गया है. जिस हिसाब से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म कर रही है, ये पहले हफ्ते में ही अपना बजट थिएटर्स से रिकवर कर लेगी. इसलिए आने वाले हफ्तों में ये सिर्फ हिट नहीं बल्कि सुपरहिट कहलाने के लिए तैयार है. आमिर खान के करियर में आखिरी हिट 2016 में आई 'दंगल' थी. इसके बाद आईं उनकी दो फिल्में 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं. अब 9 साल बाद फाइनली 'सितारे जमीन पर' आमिर के खाते में एक बड़ी हिट बनकर दर्ज होने वाली है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement