scorecardresearch
 

Param Sundari: 'सुंदरी' जाह्नवी के प्यार में 'परम' सिद्धार्थ मल्होत्रा, विलेन बना परिवार, सामने आया टीजर

'मैडॉक फिल्म्स' इस साल फिल्मी लवर्स के लिए नॉर्थ और साउथ की एक लव स्टोरी लेकर आ रहा है. उनकी नई फिल्म 'परम सुंदरी' का फर्स्ट लुक टीजर रिलीज हुआ जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
सिद्धार्थ मल्होत्रा, जाह्नवी कपूर, फिल्म परम सुंदरी
सिद्धार्थ मल्होत्रा, जाह्नवी कपूर, फिल्म परम सुंदरी

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' की चर्चा काफी समय से चल रही थी. कुछ महीनों पहले फिल्म का पोस्टर जारी किया था जिसमें दोनों लीड एक्टर्स के किरदार दिखाए गए. जहां सिद्धार्थ नॉर्थ इंडिया के परम बने हुए हैं, वहीं जाह्नवी साउथ इंडिया की सुंदरी बनी हैं. अब फिल्म का फर्स्ट लुक टीजर भी जारी हुआ है जिससे कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है.

'मैडॉक फिल्म्स' की नई फिल्म 'परम सुंदरी'

मैडॉक फिल्म्स ने अपनी नई फिल्म 'परम सुंदरी' का टीजर जारी किया है, जिसमें उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की लव स्टोरी की एक झलक नजर आती है. टीजर की शुरुआत में हमें सिद्धार्थ के किरदार परम का इंट्रोडक्शन मिलता है जो नॉर्थके गुरुग्राम शहर में काम करता है. वो एक टिपिकल लुक्स वाला हीरो है जिसे साउथ की सुंदरी जाह्नवी से प्यार होता है. दोनों के प्यार की गाड़ी आगे अच्छे से बढ़ती रहती है.

देखें 'परम सुंदरी' का फर्स्ट लुक टीजर: 

लेकिन इसी बीच एक ट्विस्ट उनकी लव स्टोरी में आता है, जिसके बाद मामला थोड़ा बिगड़ जाता है. सिद्धार्थ यानी परम के पीछे गांव के कुछ लोग चाकू, छुरी लेकर पड़ जाते हैं जिससे वो बचकर भागते नजर आते हैं. वो जाह्नवी को छोड़कर उदास उनके घर से चले जाते हैं. अब आखिर उनकी लव स्टोरी पूरी हो पाएगी या नहीं, ये फिल्म देखकर ही पता लग पाएगा. उनकी फिल्म 25 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी. फिल्म को तुषार जलोटा ने डायरेक्ट और दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है. 

Advertisement

नॉर्थ-साउथ लव स्टोरी पर पहले बन चुकी फिल्में

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की 'परम सुंदरी' में नॉर्थ-साउथ वाली लव स्टोरी दिखाई गई है. इससे पहले बॉलीवुड इसपर दो फिल्मों बना चुका है. साल 2013 में शाहरुख-दीपिका की 'चेन्नई एक्सप्रेस' और अर्जुन कपूर-आलिया भट्ट की '2 स्टेट्स' में नॉर्थ-साउथ लव स्टोरी वाला ट्विस्ट शामिल था. मजेदार बात ये थी कि ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दमदार चली थीं. ऑडियंस को नॉर्थ-साउथ लव स्टोरी वाला ट्विस्ट अभी तक बॉलीवुड में पसंद आया है. 

वहीं 'मैडॉक फिल्म्स' अपनी हर फिल्म में अलग कहानी लेकर आने के लिए जाना जाता है. हाल ही में आई उनकी 'भूल चूक माफ' एक नॉर्मल लव स्टोरी होने के बावजूद अपनी अनोखे टाइम लूप वाले ट्विस्ट के कारण थिएटर्स में धमाल मचा रही है. अब देखना होगा कि क्या 'परम सुंदरी' भी फैंस को पसंद आएगी या नहीं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement