scorecardresearch
 

रणवीर सिंह या अल्लू अर्जुन, कौन बनेगा 'शक्तिमान'? मेकर्स ने कास्टिंग पर तोड़ी चुप्पी, कहा- सब एजेंडा...

पिछले दिनों खबर आई थी कि फिल्म 'शक्तिमान' जिसमें पहले रणवीर सिंह थे उनकी जगह तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को कास्ट किया गया है. अब फिल्म के मेकर्स ने खुद इस कास्टिंग की खबर पर बड़ी अपडेट दी है.

Advertisement
X
रणवीर सिंह, फिल्म शक्तिमान, अल्लू अर्जुन
रणवीर सिंह, फिल्म शक्तिमान, अल्लू अर्जुन

पिछले काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री के अंदर एक मुद्दे ने जोर पकड़ा हुआ है. वो ये कि आखिर कौनसा एक्टर 'शक्तिमान' का रोल प्ले करेगा. कई दिनों से अटकले थीं कि 'शक्तिमान' का रोल रणवीर सिंह नहीं, बल्कि कोई और एक्टर प्ले करेगा. इस कड़ी में तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का नाम भी सामने आया था. अब फिल्म के मेकर्स ने खुद इसपर बड़ी अपडेट दी है.

क्या अल्लू अर्जुन निभाएंगे 'शक्तिमान' का किरदार?

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि सोनी पिक्चर्स की फिल्म 'शक्तिमान' में रणवीर सिंह की जगह अल्लू अर्जुन को कास्ट किया गया है. एक्टर के फैंस इस खबर से काफी खुश भी हुए थे. लेकिन अब फिल्म के मेकर्स की तरफ से एक ऐसा बयान सामने आया है जिसे सुनकर रणवीर सिंह के फैंस खुश हो सकते हैं. 'शक्तिमान' फिल्म के डायरेक्टर बेसिल जोसेफ का कहना है कि उनकी फिल्म रणवीर सिंह के बिना नहीं बन सकती.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 'शक्तिमान फिल्म कोई और एक्टर नहीं कर रहा है. रणवीर सिंह के अलावा और कोई फिल्म से नहीं जुड़ा है. जो भी ये कास्टिंग से जुड़ी अफवाहें फैला रहा है उसका अपना ही एक एजेंडा है. शक्तिमान फिल्म सिर्फ और सिर्फ रणवीर सिंह के साथ ही बनेगी.'

Advertisement

मुकेश खन्ना नहीं चाहते रणवीर बनें शक्तिमान, दिया था बयान

'शक्तिमान' एक ऐसा किरदार है जो 90s के बच्चों के दिलों में बसा हुआ है. इस आइकॉनिक सुपरहीरो को एक्टर मुकेश खन्ना ने प्ले किया था. वो कई मौकों पर अपने इस हिट किरदार के बारे में बोल चुके हैं. मुकेश खन्ना का कहना है कि वो रणवीर सिंह को 'शक्तिमान' प्ले करता नहीं देखना चाहते हैं. हालांकि वो मानते हैं कि अल्लू अर्जुन में शक्तिमान बनने की काबिलियत है. 

बता दें, साल 2022 में सोनी पिक्चर्स ने टीवी सीरियल 'शक्तिमान' को बतौर फिल्म बनाने की अनाउंसमेंट की थी. मेकर्स ने इसका एक ऑफिशियल वीडियो टीजर भी रिलीज किया था. फिल्म की अनाउंसमेंट हुए तीन सालों का समय बीत चुका है. लेकिन अभी तक फिल्म की शूटिंग पर कोई अपडेट सामने नहीं आया है. अब फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि 'शक्तिमान' फिल्म को जल्द से जल्द बनाया जाए. 

बात करें रणवीर सिंह के प्रोजेक्ट्स की, तो वो इन दिनों आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' को शूट करने में लगे हैं. इसके बाद वो फरहान अख्तर की मच-अवेटेड फिल्म 'डॉन 3' की शूटिंग करना शुरू करेंगे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement