सुपरहिट फिल्म कबीर सिंह एक्टर शाहिद कपूर बेहतरीन एक्टर हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. शाहिद की फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है. एक्टर की तस्वीरें और वीडियो आते ही वायरल हो जाते हैं. वे हमेशा मस्ती के मूड में दिखाई देते हैं. शाहिद कपूर ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह सैर पर निकले हुए हैं और वीडियो शूट कर रहे हैं. वीडियो में एक्टर ने फनी फेस बनाया हुआ है उनका ये फेस सभी को खूब एंटरटेन कर रहा है.
शाहिद ने शेयर किया फनी वीडियो
शाहिद ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में एक्टर ने फेस फिल्टर का इस्तेमाल किया है, जिससे उनका चेहरा अजीब दिख रहा है, उनके इस वीडियो को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. शाहिद कपूर ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, 'इन दिनों बिना मास्क के अपने घर के पीछे घूम रहा हूं" वीडियो को और भी एंटरटेनिंग बनाने के लिए शाहिद इसमें तरह-तरह के फेस बनाते दिखाई दे रहे हैं.
यह पहली बार नहीं है जब शाहिद ने ऐसा कोई फनी वीडियो शेयर किया हो, इससे पहले भी वे काफी फनी वीडियो शेयर कर चुके हैं. जिसमें वे बेसुरी आवाज में पंजाबी गाना गाते नजर आ रहे थे. वीडियो पर एक्टर को काफी प्रतिक्रियां भी मिली थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर पिछली बार फिल्म 'कबीर सिंह' में दिखाई दिए थे. इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी ने अहम किरदार निभाया था. अब शाहिद फिल्म जर्सी में नजर आने वाले हैं. यह तेलुगू फिल्म जर्सी का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में शाहिद कपूर एक क्रिकेटर की भूमिका में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म दिवाली पर रिलीज हो रही है.