scorecardresearch
 

'1 रुपया नहीं देना इन्हें', भड़के सनम तेरी कसम फिल्म के मेकर्स, लीड एक्ट्रेस ने भारत को कहा था कायर

फिल्म मेकर्स राधिका राव और विनय सप्रू भी सीमा पार आतंकवाद पर पाकिस्तानी एक्टर्स के विवादास्पद बयानों की निंदा करने की बढ़ती सूची में शामिल हो गए हैं. उनका कड़ा रुख फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के हाल ही में पाकिस्तानी एक्टर्स पर लगाए गए प्रतिबंध से भी मेल खाता है.

Advertisement
X
'Sanam Teri Kasam' director duo slammed Pakistan actor for their statements on Operation Sindoor.
'Sanam Teri Kasam' director duo slammed Pakistan actor for their statements on Operation Sindoor.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव पर युद्धविराम लग चुका है. इस बीच भारत में पाक आर्टिस्ट पर पूरी तरह से बैन भी लगा दिया गया. लगातार चले हमले पर 'सनम तेरी कसम' फिल्म फेम पाक एक्ट्रेस मावरा होकेन ने भारत की निंदा करते हुए बयानबाजी की थी. उनके इस बयान ने फिल्म के लीड एक्टर हर्षवर्धन का गुस्सा तो भड़का ही दिया था.

Advertisement

साथ ही अब फिल्म मेकर्स राधिका राव और विनय सप्रू भी सीमा पार आतंकवाद पर पाकिस्तानी एक्टर्स के विवादास्पद बयानों की निंदा करने की बढ़ती सूची में शामिल हो गए हैं. उनका कड़ा रुख फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के हाल ही में पाकिस्तानी एक्टर्स पर लगाए गए प्रतिबंध से भी मेल खाता है.

मेकर्स ने किया पाक एक्टर्स से किनारा

ये कदम 'सनम तेरी कसम' के लीड एक्टर हर्षवर्धन राणे के सार्वजनिक रूप से खुद को किसी भी फ्यूचर में बनने वाले सीक्वल से दूर करने के तुरंत बाद उठाया गया है, अगर उनकी मूल को-एक्ट्रेस मावरा होकेन फिर से इसमें शामिल होती हैं. पाकिस्तानी अभिनेता मावरा को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के हवाई हमलों की निंदा करने वाले एक ट्वीट के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा. उन्होंने इसे 'कायरतापूर्ण' कहा था और पाक आवाम के आहत होने का आरोप लगाया. उनके इस कमेंट ने भारतीय सोशल मीडिया पर रोष पैदा कर दिया.

Advertisement

HT से बातचीत में राधिका और विनय ने कहा कि 'सीमा पार आतंकवाद के कारण दशकों से निर्दोष भारतीयों की जान जा रही है. इससे भी ज्यादा निराशाजनक बात है- भारत में काम करने वाले और प्यार, सम्मान और अवसर पाने वाले पाकिस्तानी कलाकारों की चुप्पी या इससे भी बदतर, बयानबाजी है.'

'एक रुपया नहीं देना चाहिए इन्हें'

दोनों ने पाकिस्तानी आर्टिस्ट से दूर रहने के भारतीय सरकार के रुख का पूरा समर्थन किया और कहा कि 'हम अपनी सरकार के फैसले से पूरी तरह सहमत हैं. एक भी रुपया नहीं दिया जाना चाहिए. एक राष्ट्र के रूप में हमारे समय का एक भी मिनट नहीं दिया जाना चाहिए. किसी भी भारतीय मंच को उनके साथ जुड़ना नहीं चाहिए. सबसे महत्वपूर्ण बात- हमारा राष्ट्र और हमारे लोगों का कल्याण है. राष्ट्र सर्वप्रथम, हमेशा!'

मालूम हो कि हर्षवर्धन राणे ने एक इमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी इस फीलिंग को शेयर किया था. जहां उन्होंने कहा, "हालांकि मैं इस अनुभव के लिए आभारी हूं, लेकिन जैसी स्थिति है, और मेरे देश के बारे में की गई सीधे कमेंट को पढ़ने के बाद, मैंने सम्मानपूर्वक ये फैसला लिया है कि अगर पिछली कास्ट के दोबारा होने की कोई संभावना है तो मैं सनम तेरी कसम 2 का हिस्सा बनने से इनकार कर दूंगा.''

Live TV

Advertisement
Advertisement