scorecardresearch
 

जब घर बुलाकर सलमान ने फिल्ममेकर जोड़ी को लगाई थी फटकार, कहा- ये सेक्सी काम...

फिल्म मेकर राधिका राव और विनय सप्रू ने एक्ट्रेस शेफाली ज़रीवाला वाले अपने विवादास्पद 'कांटा लगा' गाने को लेकर खुल के बाद की है. जिसमें उन्होंने बड़ा खुलासा किया है.

Advertisement
X
एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला और सलमान खान
एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला और सलमान खान

फिल्मों के अलावा कई गानों के पीछे भी बहुत ही मजेदार कहानी होती है. कई गाने ऐसे होते हैं, जिन्हें कभी सुना जाए, उनका मजा कम नहीं होता है. ऐसा ही एक गाना 1972 में आई समाधि फिल्म में था. हम बात कर रहे हैं 'कांटा लगा' गाने की.  जो अपने दौर का तो सबसे बड़ा हिट गाना था ही, लेकिन जब इसका रीमिक्स बनाया गया तो ये और ज्यादा पॉपुलर हुआ. हालांकि शेफाली ज़रीवाला के रीमिक्स गाने में बोल्ड सीन्स भी दिखाए गए थे, जिसकी काफी आलोचना भी हुई थी.

Advertisement

दरअसल हाल ही में  फिल्म निर्माता राधिका राव और विनय सप्रू ने अपने हिट गाने कांटा लगा को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने इस गाने को लेकर बड़ा खुलासा भी किया है. उन्होंने बताया कि इस गाने पर न केवल सेंसर बोर्ड बल्कि सुपरस्टार सलमान खान ने भी नाराजगी जताई थी.

काफी आलोचना झेलनी पड़ी
एक वेबसाइट को दिए अपने इंटरव्यू में फिल्ममेकर जोड़ी ने खुलासा किया कैसे उन्हें सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) की कड़ी आलोचना झेलना पड़ी थी. जिसमें कहा गया था कि इस गाने के सामने आने के बाद उन्होंने देश की नैतिकता को ठेस पहुंचाई है. उन्होंने आगे कहा कि सलमान खान ने भी उन्हें इस वीडियो को बनाने से मना किया था.

सलमान खान ने हमें अपने घर बुलाया
फिल्म निर्देशक विनय सप्रू ने कहा कि 'एक बड़े एक्टर ने हमें अपने घर बुलाया और कहा... मैं तुम्हें समझ रहा हूं राधिका-विनय, 'ये जो सेक्सी काम है, कम किया करो,  ये अच्छा नहीं होता.' उन्होंने कहा कि तुम्हारे पास अच्छा, साफ दिमाग है. वहीं जब विनय से पूछा गया कि वह एक्टर कौन था, तो उन्होंने सलमान खान का नाम लिया.

Advertisement

गाना बनाने की पीछे बताई वजह
फिल्ममेकर्स की जोड़ी ने कहा कि रीमिक्स में काम करने से पहले वो कुछ नया और फ्रेश काम करना चाहते थे. कुछ ऐसा जो बिल्कुल नया हो. हम फाल्गुनी पाठक के साथ म्यूजिक वीडियो बना रहे थे. हमने जगजीत सिंह और पंकज उधास के साथ म्यूजिक वीडियो किए थे. हम क्रिएटिव लोगों के तौर पर उभरना चाहते थे. कुछ नया करना चाहते थे.

उन्होंने कहा कि हम सलमान खान के घर गए. वह किशोर कुमार के गाने का झंकार बीट्स रीमिक्स सुनते हुए कसरत कर रहे थे. वहीं से हमे आइडिया आया और यहीं से भारत में रीमिक्स का चलन शुरू हुआ. हमने कलियों का चमन, कांटा लगा जैसे गाने बनाए.

सलमान के साथ बनाई फिल्म
बता दें कि सलमान खान को भले ही निर्माता राधिका राव और विनय सप्रू का गाना पसंद न आया हो लेकिन बाद में सुपरस्टार ने फिल्म के लिए मेकर्स के साथ हाथ मिलाया था. सलमान खान ने साल 2005 में आई फिल्म लकी में काम किया था. हालांकि ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement