scorecardresearch
 

राम चरण से मिलने 231 किमी पैदल चलकर आए फैंस, एक्टर ने लगाया गले

राम चरण के तीन फैंस संध्या जयराज, रव‍ि और वीरेश एक्टर से मिलने तेलंगाना स्थ‍ित जोगुलंबा गडवाल से हैदराबाद तक पैदल आए. उन्हें 231 किलोमीटर का यह सफर पूरा करने में चार दिन लग गए.

Advertisement
X
राम चरण अपने फैंस के साथ
राम चरण अपने फैंस के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राम चरण से मिलने फैंस ने 231 किलोमीटर का सफर किया तय
  • चार दिन में पैदल चलकर एक्टर से मिलने पहुंचे
  • RRR को लेकर चर्चा में हैं राम चरण

फैंस अपने चहेते स्टार्स की एक झलक के लिए बड़े-बड़े कारनामे कर दिखाते हैं. कुछ तो अपने स्टार्स से मिलने के लिए हर मुश्क‍िल से लड़ पड़ते हैं. हाल ही में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. एक्टर से मिलने उनके फैंस ने पैदल 231 किलोमीटर का सफर तय किया. फैंस के साथ राम चरण की इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही हैं. 

राम चरण के तीन फैंस संध्या जयराज, रव‍ि और वीरेश एक्टर से मिलने तेलंगाना स्थ‍ित जोगुलंबा गडवाल से हैदराबाद तक पैदल आए. उन्हें 231 किलोमीटर का यह सफर पूरा करने में चार दिन लग गए. लेक‍िन तीनों फैंस में अपने फेवरेट स्टार से मिलने का जुनून था, जिसे उन्होंने हैदराबाद एक्टर के घर आकर पूरा किया. 

एक्टर ने फैंस को गले लगाया 

जब ये तीनों फैंस राम चरण के घर पहुंचे तो एक्टर ने भी खुश होकर उनसे मुलाकात की. उनके गले लगे और बातें की. राम चरण संग तीनों की फोटोज ट्व‍िटर पर शेयर की गई है जो कि चर्चा में बनी हुई है. 

सलमान की राखी बहन का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, 40 kg वजन घटाने के बाद लिया न्यू हेयरकट

राम चरण के हेयरस्टाइल के लिए पहुंचे सेल‍िब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट 

Advertisement

हेयर स्टाइल‍िस्ट आल‍िम हाकिम ने भी राम चरण के साथ फोटो शेयर कर शूट‍िंग के रिज्यूम होने की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा- ' आज हैदराबाद में लॉकडाउन 2.0 खत्म हुआ है और फिल्मों की शूट‍िंग दोबारा शुरू हो गई है. अपने दिन की शुरूआत सुपरस्टार राम चरण के हेयरकट से कर रहा हूं.'

'उम्र के हिसाब से चलो मैडम', शॉर्ट्स पहन गुलजार से मिलने पर ट्रोल हुईं नीना गुप्ता

RRR की शूट‍िंग हुई शुरू  

ज्ञात हो तेलंगाना में लॉकडाउन खत्म होने के बाद फिल्मों की शूट‍िंग चालू हो गई है. राम चरण ने भी फिल्म RRR की शूट‍िंग शुरू कर दी है. यह फिल्म एसएस राजामौली के निर्देशन में बन रही है, जिसमें जूनियर एनटीआर और बॉलीवुड एक्ट्रेस आल‍िया भट्ट भी नजर आने वाली हैं. आल‍िया इसमें सीता का रोल निभाएंगी. फिल्म से तीनों स्टार्स का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. 


 

Advertisement
Advertisement