एक्ट्रेस राखी सावंत फिल्म 'मैं हूं न' फिल्म से चर्चा में आईं. हालांकि, इस फिल्म में इनका रोल था तो बहुत छोटा, लेकिन ऑडियन्स के दिल पर इनकी एक झलक ने ही कमाल कर दिखाया था. इन्होंने कॉलेड गर्ल की भूमिका निभाई थी जो लक्ष्मण के साथ फ्लर्ट करती नजर आई थीं. लक्ष्मण का किरदार जायद खान ने निभाया था. राखी के पिंक कलर के आउटफिट ने काफी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया था. बता दें कि फराह खान की भी यह डायरेक्टोरियल फिल्म थी. आज राखी सावंत इंडस्ट्री की सबसे एंटरटेनिंग सेलिब्रिटी हैं. मीडिया आउटिंग्स से लेकर 'बिग बॉस 14' में इनकी जर्नी कमाल की नजर आई. हर दूसरे दिन यह सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं.
राखी ने कही यह बात
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राखी सावंत ने बताया कि किस तरह फिल्म 'मैं हूं न' में इन्हें यह रोल मिला और इसके लिए उन्हें क्या-क्या पापड़ बेलने पड़े. इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने मॉडलिंग के दिनों और स्ट्रगल को लेकर भी खुलकर बात की. स्पॉटब्वॉय संग बातचीत में राखी सावंत ने कहा, "मैं एक चॉल में रहती थी. ऐसे में मैं ग्लैमरस कपड़े पहनकर चॉल से बाहर नहीं निकल सकती थी. उस समय मुझे ऑडिशन देना था तो मैंने पर्दे को लपेटा और ऑडिशन्स जहां हो रहे थे वहां पहुंची. यहां फराह खान, राखी सावंत से मिलीं."
इसके साथ ही राखी सावंत ने बताया कि किस तरह खुद को पतला रखने के लिए उन्हें मॉडलिंग के दिनों में मेहनत करनी पड़ी. राखी कहती हैं कि मैं अपना बेस्ट देना चाहती थी, जिसके लिए मुझे स्लिम-ट्रिम और फिट रहने की जरूरत थी. ऐसे में मैं रोज पूरे दिन में केवल एक कटोरी दाल पीती थी, जिससे मैं पतली-दुबली रह सकूं.
राखी ने तैमूर को बताया सुपरस्टार, करना चाहती हैं स्टारकिड की मां का रोल
राखी सावंत कहती हैं कि मुझे फराह खान मैडम के ऑफिस से फोन आया. उन लोगों ने मुझे शाहरुख खान के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के ऑफिस ऑडिशन के लिए बुलाया. यहां से मेरी किस्मत बदलती चली गई. जैसे ही मैंने फोन रखा, मैं खुशी से झूम उठी थी. मेरी मां ने मुझे एक कटोरी दाल और दी चह जाकर मैं अपने होश में आई और ऑडिशन के लिए गई.