scorecardresearch
 

लंबे स्ट्रगल के बाद कामयाबी के रथ पर सवार राजकुमार, 'भूल चूक माफ' भी करेगी कमाल?

पिछले साल से पहले राजकुमार राव ने कभी कामयाब फिल्मों की हैट्रिक नहीं लगाई थी. मगर इस समय वो शानदार बॉक्स ऑफिस फॉर्म में हैं. उनकी लेटेस्ट फिल्म 'भूल चूक माफ' टाइम-लूप के दिलचस्प कॉन्सेप्ट के साथ सॉलिड कॉमेडी का डोज लेकर आती लग रही है. इस फिल्म का बड़ा टेस्ट होने वाला है.

Advertisement
X
लंबे स्ट्रगल के बाद राजकुमार को मिली बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस
लंबे स्ट्रगल के बाद राजकुमार को मिली बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस

बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में राजकुमार राव का नाम बड़े दमदार तरीके से लिया जाता है. शुरुआत से ही अपने एक्टिंग टैलेंट से दर्शकों और इंडस्ट्री के फिल्ममेकर्स को इम्प्रेस कर रहे राजकुमार की नई फिल्म 'भूल चूक माफ' जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. 

Advertisement

इस शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हो रही इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर वो टेस्ट तो देना ही है जो हर नई रिलीज को देना होता है. मगर इस फिल्म के हीरो राजकुमार राव के लिए भी ये बड़ा टेस्ट होने वाला है. वो इस वक्त बॉक्स ऑफिस कामयाबी की शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और ये कामयाबी उन्हें एक लंबे स्ट्रगल के बाद मिली है.  

'स्टारडम' के मंच पर राजकुमार राव का स्ट्रगल
राजकुमार राव ने 2010 में आई फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. ये फिल्म उस साल की सरप्राइज हिट साबित हुई और राजकुमार के करियर को एक सॉलिड शुरुआत मिली. उनकी अगली फिल्म 'रागिनी एम.एम.एस' भी बॉक्स ऑफिस पर कामयाब साबित हुई. मगर ये ऐसे प्रोजेक्ट नहीं थे जिनकी कामयाबी केवल कमाई से तय हो या इनकी कामयाबी से एक्टर्स की झोली नए ऑफर्स से भर जाए. और ना ही राजकुमार ऐसे कलाकार थे जिन्होंने कंटेंट की शर्त पर पॉपुलैरिटी बनाने वाले रोल किए. 

Advertisement

उनका टारगेट हमेशा दमदार कंटेंट वाली फिल्में करने पर था और वो इसी लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने लगे. 'शाहिद', 'अलीगढ़' और 'ट्रैप्ड' जैसी फिल्मों से उन्होंने लगातार जनता को अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाना जारी रखा. उनकी फिल्में कंटेंट के लेवल पर दमदार थीं और उनका काम इन सबमें बहुत ठोस था. मगर ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं हो रही थीं. 

दमदार एक्टर होने के बावजूद, ये कामयाबी किसी एक्टर के लंबे करियर के लिए बहुत जरूरी है. क्योंकि सिनेमा सिर्फ एक आर्ट फॉर्म ही नहीं, बिजनेस भी है. इसीलिए एक एक्टर के लिए दमदार परफॉर्मर होना जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही जरूरी है एक कामयाब स्टार होना. बॉक्स ऑफिस की कामयाबी एक स्टार को वो पावर देती है जिसके दम पर वो नई कहानियां चुन सकता है. इस कामयाबी के चलते ही लोग एक एक्टर के नाम भर से उसकी फिल्म देखने थिएटर आते हैं. 

डेब्यू के 7 साल बाद राजकुमार के हिस्से आई पॉपुलैरिटी
बॉलीवुड के दमदार परफॉर्मर्स में राजकुमार राव का नाम शामिल तो होने लगा था मगर अभी वो 'स्टार' कहलाने से दूर थे. ये दूरी कम होने की शुरुआत हुई 2017 में. उस साल राजकुमार दो सॉलिड हिट फिल्मों में नजर आए. कृति सेनन और आयुष्मान खुराना के साथ उनकी कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'बरेली की बर्फी' ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही बल्कि जनता में बहुत पॉपुलर भी हुई. 

Advertisement

इस फिल्म में राजकुमार का काम भी मेनस्ट्रीम बॉलीवुड ऑडियंस के सामने ज्यादा पहुंचा. इसी साल उनकी 'न्यूटन' जैसी दमदार कंटेंट वाली फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही. 2018 में मेनस्ट्रीम बॉलीवुड में राजकुमार की कामयाबी के लिए सबसे बड़ा बूस्ट बनकर आई 'स्त्री'. इस फिल्म से राजकुमार ना सिर्फ 100 करोड़ क्लब का हिस्सा बने बल्कि जनता में उनकी पॉपुलैरिटी बहुत बढ़ गई. 

लॉकडाउन के बाद राजकुमार के हिस्से आई कामयाबी 
कोविड 19 लॉकडाउन के बाद जब थिएटर्स दोबारा चलने शुरू हुए तो बॉलीवुड की कई अच्छी फिल्में स्ट्रगल करती नजर आईं. सीधी वजह ये थी कि जनता बहुत चुनी हुई फिल्मों के लिए ही थिएटर तक आ रही थी. इस बीच राजकुमार के लीड रोल वाली 'भीड़' और 'बधाई दो' जैसी अच्छी फिल्में भी फेल हुईं. मगर पिछले साल राजकुमार को सॉलिड कामयाबी मिली. 'श्रीकांत' में उन्होंने एक ब्लाइंड किरदार निभाया और दर्शकों का दिल जीत लिया. इसने राजकुमार को क्रिटिक्स की तारीफों के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी भी दिलवाई. उनकी अगली फिल्म, जाह्नवी कपूर के साथ 'मिस्टर एंड मिसेज माही' भी ठीकठाक कामयाब रही. 

दो कामयाब छोटी फिल्मों के बाद आई 'स्त्री 2' ने वो कमाल किया जो किसी ने नहीं सोचा था. 600 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली इस फिल्म से राजकुमार उन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए, जिन्होंने बॉलीवुड को सबसे कमाऊ फिल्में दी हैं. 2024 में राजकुमार की कामयाबी का सफर पूरा हुआ 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' पर. पॉजिटिव रिव्यूज न मिलने के बावजूद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई कर ली. 

Advertisement

2024 में बैक टू बैक 4 कामयाब फिल्मों के हीरो रहे राजकुमार राव के खाते में, इससे पहले सिर्फ दो बार (2010 और 2017) बैक टू बैक कामयाब फिल्में आई थीं. पिछले साल से पहले उन्होंने कभी कामयाब फिल्मों की हैट्रिक नहीं लगाई थी. मगर इस समय वो शानदार बॉक्स ऑफिस फॉर्म में हैं. उनकी लेटेस्ट फिल्म 'भूल चूक माफ' टाइम-लूप के दिलचस्प कॉन्सेप्ट के साथ सॉलिड कॉमेडी का डोज लेकर आती लग रही है. यहां देखिए 'भूल चूक माफ' का ट्रेलर:

हालांकि, ट्रेलर और गानों के बाद फिल्म के लिए दर्शकों में बहुत दमदार माहौल तो बनता नहीं नजर आ रहा. लेकिन अगर पॉजिटिव रिव्यूज और जनता के वर्ड ऑफ माउथ के दम पर ये फिल्म चल निकलती है तो राजकुमार की बॉक्स ऑफिस स्टार पावर और भी दमदार हो जाएगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement