scorecardresearch
 

'रेड 2' की कमाई में संडे को आया तगड़ा जंप, अजय देवगन की फिल्म ने वीकेंड में किया दमदार कलेक्शन

शुक्रवार से 'रेड 2' का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा हफ्ता भी दमदार कमाई के साथ शुरू हुआ. मगर देखने वाली बात ये थी कि भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही टेंशन के बीच ये 'रेड 2' थिएटर्स में कितनी भीड़ जुटा पाती है. अजय की फिल्म ने ये टेस्ट अच्छे नंबर्स के साथ पास कर लिया है.

Advertisement
X
अजय देवगन की फिल्म ने वीकेंड में किया दमदार कलेक्शन
अजय देवगन की फिल्म ने वीकेंड में किया दमदार कलेक्शन

पहले हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो चुकी अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' अभी स्लो पड़ने के मूड में नहीं नजर आ रही. पिछले हफ्ते के वर्किंग डेज में भी ये फिल्म थिएटर्स में दमदार कमाई के साथ टिकी रही, जिसका नतीजा ये हुआ कि पहले हफ्ते में फिल्म एक सॉलिड कलेक्शन लेकर आई. 

Advertisement

शुक्रवार से 'रेड 2' का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा हफ्ता भी दमदार कमाई के साथ शुरू हुआ. मगर देखने वाली बात ये थी कि भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही टेंशन के बीच ये 'रेड 2' थिएटर्स में कितनी भीड़ जुटा पाती है. अजय की फिल्म ने ये टेस्ट अच्छे नंबर्स के साथ पास कर लिया है और दूसरे वीकेंड में भी दमदार कमाई लेकर आई है. 

संडे को बढ़ी कमाई 
पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 99 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी अजय देवगन की 'रेड 2' ने दूसरे हफ्ते की भी दमदार शुरुआत की. शुक्रवार को फिल्म ने 5 करोड़ का कलेक्शन किया जो लगभग गुरुवार की कमाई (5.33 करोड़) के बराबर था. शनिवार को 'रेड 2' ने 70% का शानदार जंप लिया और 8.5 करोड़ रुपये कमाए. 

Advertisement

अब संडे की ट्रेड रिपोर्ट्स का अनुमान है कि 11वें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर 40% से ज्यादा का जोरदार जंप लिया है. इस बेहतरीन जंप के साथ 'रेड 2' ने संडे को बॉक्स ऑफिस पर लगभग 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अब 11 दिन में 'रेड 2' का टोटल नेट कलेक्शन करीब 124 करोड़ रुपये हो गया है.

बड़ी कमाई के लिए तैयार 'रेड 2'
अजय की फिल्म गुरुवार के दिन रिलीज हुई थी इसलिए फर्स्ट पहले वीकेंड कलेक्शन में 4 दिन की कमाई शामिल थी. लेकिन अगर फिल्म के पहले शुक्रवार, शनिवार और रविवार की कमाई जोड़ें तो 'रेड 2' ने करीब 54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जबकि दूसरे वीकेंड में फिल्म की कमाई 25 करोड़ रुपये से ज्यादा हुई है. पहले वीकेंड से दूसरे वीकेंड तक 'रेड 2' की कमाई लगभग 51% ही कम हुई है. 

इतनी कम गिरावट किसी भी फिल्म के लिए एक बहुत अच्छा संकेत होता है और ये तय करता है कि आगे भी कमाई सॉलिड बनी रहेगी. 'रेड 2' के सामने जून की शुरुआत में आ रही 'हाउसफुल 5' से पहले कोई बड़ी फिल्म नहीं है. ऐसे में अजय की फिल्म के पास तगड़ी कमाई करने का मौका है. अनुमान लगाया जा सकता है कि दूसरा हफ्ता खत्म होने तक 'रेड 2' का टोटल कलेक्शन 140 करोड़ तक जा सकता है. अब नजरें इस बात पर रहेंगी कि अजय की इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन कितना होगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement